नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BENGALURU BOMB BLAST THREAT: 'बेंगलुरु को बम से उड़ा दिया जाएगा', शाहिद खान नाम के शख्स का आया ईमेल

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। BENGALURU BOMB BLAST THREAT: कर्नाटक सरकार को सोमवार यानी 4 मार्च को बेंगलुरु को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी के मुताबिक, सरकार को यह धमकी (BENGALURU BOMB BLAST THREAT) एक ईमेल के जरिए दी गई...
11:30 PM Mar 05, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। BENGALURU BOMB BLAST THREAT: कर्नाटक सरकार को सोमवार यानी 4 मार्च को बेंगलुरु को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी के मुताबिक, सरकार को यह धमकी (BENGALURU BOMB BLAST THREAT) एक ईमेल के जरिए दी गई है। एक मीडिया एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक, मेल में कहा गया है कि शनिवार (9 मार्च) को बेंगलुरु में बम धमाके होंगे। ईमेल में आगे बताते हुए कहा गया कि बेंगलुरु शहर में दोपहर 2:48 बजे विस्फोट होगा और पूरा शहर तबाह हो जाएगा। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर निशाने पर होंगे।

शाहिद खान नाम के शख्स ने भेजा

जानकारी के मुताबिक, इस बम को विस्फोट करने (BENGALURU BOMB BLAST THREAT) के लिए जो ईमेल आया था, उसे शाहिद खान नाम के शख्स ने भेजा था। जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कई नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गौरतलब है कि अब इस ईमेल को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी

इसके साथ ही धमकी में कहा गया है कि बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और अंबारी उत्सव (BENGALURU BOMB BLAST THREAT) में भी बम लगाए गए हैं। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को एक अलग धमकी मिली है। जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। मामले की जांच के लिए बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम को तैनात किया गया है। इस धमकी भरे ईमेल के बाद एहतियातन पूरे कर्नाटक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले (4 मार्च 2024, रविवार) तमिलनाडु राज्य (BENGALURU BOMB BLAST THREAT) के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। गौरतलब है कि बम की धमकी से छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूलों की पहचान कोयंबटूर में पीएसबीबी मिलेनियम स्कूल और कांचीपुरम जिले में एक निजी स्कूल के रूप में की गई।

यह भी पढ़े: RAHUL GANDHI NYAY YATRA: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा, कहा- पीएम चाहते हैं कि आप ‘जय श्री राम बोलो और भूखे मरो’

Tags :
BengaluruBENGALURU BOMB BLAST THREATbengaluru PoliceBengaluru Rameshwaram CafeBOMBBOMB BLAST THREATBomb ThreatBOMB THREAT IN SCHOOLBOMB THREAT MAILKarnataka governmentKARNATAKA GOVERNMENT BOMB BLAST THREATNATIONAL NEWSRameshwaram Cafe BengaluruTHREATS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article