नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Uttarakhand: नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सुबह बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई। एक बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता...
02:13 PM Mar 28, 2024 IST | Prashant Dixit
Uttarakhand Crime

Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सुबह बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई। एक बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा के प्रमुख थे। इस वारदात के बाद शासन, प्रशासन और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा पर कांग्रेस ने फिर लगाया दांव, जानें इनके बारे में

इस प्रकार हुई हत्या की घटना

अब तक जानकारी के अनुसार सुबह बाबा तरसेम सिंह सुबह कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक सामने से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिस दौरान गोलियां लगने से बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां से घायल बाबा को खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े: डीवाई चंद्रचूड़ को 600 वकीलों का पत्र, लिखा- न्यायपालिका पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख

बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी बाबा तरसेम निभाते थे। बाबा की हत्‍या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। इस हत्‍याकांड के बाद सिख समुदाय में नाराजगी का माहौल है। उनके अनुसार डेरा प्रमुख की हत्‍या बहुत बड़ी घटना है। सभी आरोपियों को पुलिस जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करे। वहीं पुलिस ने घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है।

यह भी पढ़े: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, एक अप्रैल को होगी अब अगली पेशी

डीजीपी अभिनव कुमार का आया बयान

उत्तराखंड (Uttarakhand) के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि यह घटना गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे की है। इस वारदात के समय बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारे के लंगर हॉल के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। उसी दौरान सामने से बाइक पर सवार दो पगड़ीधारी आए और बाबा को गोली मारकर फरार हो गए। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एसटीएफ के अलावा अन्‍य पुलिस टीमें भी मामले की जांच कर रही हैं।

 

Tags :
Baba Tarsem SinghBaba Tarsem Singh MurderBaba Tarsem Singh Murder CaseGurdwara CaseNanakmatta Sahib Gurdwara CaseUttarakhand Murderउत्तराखंड मर्डरगुरुद्वारा केसनानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा केसबाबा तरसेम सिंहबाबा तरसेम सिंह मर्डरबाबा तरसेम सिंह मर्डर केस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article