नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ANNA HAZARE ON KEJRIWAL: केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया, कहा, कर्मों का फल भुगत रहे अरविंद...

ANNA HAZARE ON KEJRIWAL: दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की पहली प्रतिक्रिया। अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को उनके कर्मों का फल बताया है। अन्ना हजारे (ANNA HAZARE ON KEJRIWAL) ने...
09:38 PM Mar 22, 2024 IST | Bodhayan Sharma

ANNA HAZARE ON KEJRIWAL: दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की पहली प्रतिक्रिया। अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को उनके कर्मों का फल बताया है। अन्ना हजारे (ANNA HAZARE ON KEJRIWAL) ने यह भी याद किया कि केजरीवाल कभी उनके साथ शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे। अन्ना ने इस बात पर अफसोस जताया कि जिन्होंने कभी उनके साथ शराब के खिलाफ काम किया था, उन्होंने शराब का राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया।

उनके इस कृत्य के कारण उनकी गिरफ्तारी हुई

महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगण सिद्धि से एक बयान जारी करते हुए हजारे ने कहा, ''मुझे बहुत दुख है कि अरविंद केजरीवाल जैसा कोई व्यक्ति, जो मेरे साथ काम करता था। हमने शराब को लेकर आवाज उठाई, आज वे शराब नीति बना (ANNA HAZARE ON KEJRIWAL) रहे हैं। मुझे इस बात का दुःख हुआ। लेकिन क्या करें, सत्ता के ख़िलाफ़ कोई काम नहीं होता। आख़िरकार, उसके कृत्य के कारण उसकी गिरफ़्तारी हुई। अगर हमने ये बातें नहीं कही होतीं तो गिरफ्तारी का सवाल ही नहीं उठता।' जो भी होगा कानूनी तौर पर होगा, सरकार इसे देखेगी।

केजरीवाल के गुरु रहे अन्ना हजारे नाराज़

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने (ANNA HAZARE ON KEJRIWAL) गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आप नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही विपक्षी पार्टियों ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया है। हालांकि, इन सबके बीच कभी केजरीवाल के गुरु रहे अन्ना हजारे ने उन्हें झटका दे दिया है।

यह भी पढ़े: ARVIND KEJRIWAL LIQUOR CASE: एक बोतल पर एक फ्री, खूब बिकी शराब, फिर ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल...

Tags :
AAPKejriwalANNA HAZAREANNA HAZARE ON KEJRIWALArrest Arvind KejriwalArvind Kejriwal ArrestARVIND KEJRIWAL ARREST UPDATEArvind Kejriwal latest updatedARVIND KEJRIWAL LIQUOR CASEArvind Kejriwal liquor policy caseARVIND KEJRIWAL NEWSHAZARE ON KEJRIWALkejriwal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article