गुरुग्राम के नामी अस्पताल के ICU में वेटिंलेटर पर एयर होस्टेस का यौन शोषण
गुरुग्राम से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर रूह कांप उठेगी। एक एयर होस्टेस, जो मेदांता हॉस्पिटल के ICU में वेंटिलेटर पर थी, होश में तो नहीं थी, लेकिन ज़िंदा थी, सबकुछ सुन रही थी—और फिर भी दरिंदगी नहीं रोक पाई। यह मामला मेदांता जैसे नामी प्राइवेट अस्पताल से जुड़ा है, जहां अस्पताल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पश्चिम बंगाल की रहने वाली 46 वर्षीय यह महिला ट्रेनिंग के सिलसिले में गुरुग्राम आई थीं। होटल में ठहरने के दौरान एक हादसे में वह डूब गईं और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
“मैं कुछ कह नहीं पा रही थी, पर सब सुन रही थी…”
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें 5 अप्रैल को ICU में एडमिट किया गया था और 13 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया। 6 अप्रैल को जब वह वेंटिलेटर पर थीं, तब ICU में मौजूद दो महिला स्टाफ उनकी देखरेख कर रही थीं। वह बेहोश तो थीं, लेकिन आवाजें सुन सकती थीं। उनके मुंह में पाइप लगा था, जिससे वह बोल नहीं पा रही थीं। इसी दौरान एक युवक ICU में आया और महिला स्टाफ से इलाज के बारे में पूछताछ करने लगा। कुछ देर बाद जब दोनों महिलाएं रिपोर्ट्स के सिलसिले में बाहर गईं, तो वह युवक वापस आया। उसने महिला के शरीर को छूने के बहाने पूछताछ की और फिर कथित तौर पर यौन शोषण किया। जब महिला ने विरोध में सिर हिलाया, तो वह तुरंत वहां से भाग गया।
डर के साए में बीते दिन
महिला के अनुसार 8 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया, लेकिन डर के कारण उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। जब 13 अप्रैल को डिस्चार्ज मिली, तब उन्होंने अपने पति को पूरी घटना बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एयरहोस्टेस की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि वह अस्पताल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पीड़िता के अनुसार घटना ICU में हुई थी, जहां सीमित लोग ही जा सकते हैं—ऐसे में आरोपी की पहचान में मुश्किल नहीं होनी चाहिए।
अस्पताल ने दी सफाई, जांच में दे रहा साथ
मेदांता अस्पताल की ओर से भी आधिकारिक बयान आया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें शिकायत की जानकारी है और वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। अस्पताल ने संबंधित समय की CCTV फुटेज और दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। अस्पताल का कहना है कि अभी तक कोई भी आरोप साबित नहीं हुए हैं। प्रशासन ने घटना से संबंधित सभी तथ्यों की जांच में सहयोग की आश्वासन भी दिया है।
यह भी पढ़ें:
.