• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एक के बाद एक 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

भारत में पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अकाउंट से ये धमकियां दी गईं। जिन पांच विमानों को धमकी मिली उनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर की उड़ानें शामिल थीं। सुरक्षा एजेंसियों ने इन धमकियों को झूठा घोषित कर दिया है, लेकिन जांच जारी है। एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान को कनाडा मोड़ा गया, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान की अयोध्या हवाई अड्डे पर उतारा गया। स्पाइसजेट और अकासा एयर की उड़ानें सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी हैं। यह पहला मामला नहीं है, क्योंकि पिछले सोमवार को भी मुंबई की तीन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सिविल एविएशन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) इन धमकियों के पीछे के दोषियों का पता लगाने के लिए साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है।
featured-img

देश में पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मंच गया है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक के बाद एक मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वहीं जिन फ्लाइट्स को बम से उठाने की धमकी मिली उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

बता दें कि जिन 5 विमानों को बम से उडा़ने की धमकी मिली उनमें से एक एयर इंडिया की फ्लाइट भी है, जो दिल्ली से शिकागो जा रही थी। इसके अलावा जयपुर-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस, दम्मम-लखनऊ इंडिगो की उड़ान, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट की उड़ान और सिलीगुड़ी-बेंगलुरु अकासा एयर की उड़ान शामिल थीं।

X  हैंडल से विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के एक हैंडल से विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गईं। जिनमें एक एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान, एक स्पाइसजेट विमान, एक अकासा विमान और एक एयर इंडिया विमान शामिल है। इसके अलावा, सऊदी अरब से एक इंडिगो उड़ान को बम की धमकी के बाद जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

झूठी निकली धमकियां

सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया कि एक X हैंडल के माध्यम से बम की धमकियां दी गईं, जिसने अपने पोस्ट में एयरलाइनों और पुलिस के हैंडल्स को टैग किया था। सुरक्षा एजेंसियों जांच के बाद इन धमकियों को झूठा घोषित कर दिया गया।

एयर इंडिया की उड़ान को कनाडा मोड़ा गया

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया की उड़ान को जांच के लिए कनाडा मोड़ा गया, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान की अयोध्या हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां विमान की सुरक्षा जांच की गई। स्पाइसजेट और अकासा एयर की उड़ानें सुरक्षित रूप लैंड कर चुकी हैं।

सोमवार को भी मिली थी बम से उठाने की धमकी

बता दें कि सोमवार को भी पांच अलग-अलग एक्स हैंडल से मुंबई की तीन उठानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की गहन जांच के बाद एयरलाइनों और हवाई अड्डे के संचालकों द्वारा इन धमकियों को भर्जी मैजे करार दिया था।

वहीं, सिविल एविएशन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर इन धमकियों के पीछे के दोषियों का पता लगाने के लिए काम कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज