नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अंधविश्वास के चलते 3 की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, भीलवाड़ा में साइको किलर गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पेशे से इंजीनियर और IIT से स्नातक दीपक नायर ने अंधविश्वास के चलते अपने दो दोस्तों और एक...
01:40 PM Apr 26, 2025 IST | Sunil Sharma

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पेशे से इंजीनियर और IIT से स्नातक दीपक नायर ने अंधविश्वास के चलते अपने दो दोस्तों और एक मंदिर के चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी।​

एक दिन में कर दी तीन हत्याएं

दीपक नायर ने 23 अप्रैल की रात अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह रावणा की धारदार हथियार से हत्या की। हत्या के बाद उसने चौकीदार के प्राइवेट पार्ट को काटकर शव के पास रख दिया। इसके कुछ ही घंटे बाद, दीपक ने अपने दो दोस्तों को भी मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर उसके घर से दोनों दोस्तों के शव बरामद किए।​

अंधविश्वास और मानसिक स्थिति

पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसे शक था कि उसके दोस्त संदीप और मोनू ने उस पर काला जादू किया है। इसी शक के चलते उसने दोनों को मार डाला। दीपक ने यह भी कबूल किया कि हत्या से पहले उसने दोनों दोस्तों के साथ शराब पी थी।​

पेशेवर जीवन और पिछला आपराधिक इतिहास

दीपक नायर केरल का निवासी है और भीलवाड़ा में अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। दीपक IIT से स्नातक है और वर्तमान में एक नामी मोबाइल कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। उसकी मासिक आय लगभग 70 से 80 हजार रुपये है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दीपक पर भीलवाड़ा और केरल में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।​

पुलिस की जांच में सामने आई यह बात

पुलिस ने दीपक के घर से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और जलने के निशान वाले कपड़े बरामद किए हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि दीपक ने हत्या के बाद शवों को जलाने की कोशिश की थी। डीएसपी मनीष बडगुर्जर ने बताया कि दीपक के खिलाफ पहले से छह से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी पूरी जांच कर रही है।​

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack: अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान ! क्या है भारत का तीन टर्म वाला प्लान ?

Pahalgam Attack: कुरान पाक में लिखा है.... पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले शाही इमाम बुखारी?

Pahalgam Terror Attack: कठुआ जिले से ऐसा क्या इनपुट मिला ? सुरक्षा बलों ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन

 

Tags :
alwarAlwar murderAlwar Psycho killer arrestedAlwar Psycho killer murder friend and guardIITian साइको किलरअंधविश्वास हत्याअलवर साइको किलर गिरफ्तारदीपक नायरदीपक नायर गिरफ्तारीभीलवाड़ा पुलिसभीलवाड़ा हत्या केसभीलवाड़ा हत्याकांडराजस्थान अपराध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article