नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पंजाब पुलिस पोस्ट पर हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकवादियों का एनकाउंटर, UP के पीलीभीत में थे छिपे

पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस पोस्ट पर हमले के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह तड़के पुलिस एनकाउंटर में मार गिरा गया।
11:06 AM Dec 23, 2024 IST | Shiwani Singh

पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस पोस्ट पर हमले के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकियों (khalistani terrorist encounter) को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह तड़के पुलिस एनकाउंटर में मार गिरा गया। आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़े थे और इन्हें पंजाब पुलिस (punjab police) और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।

AK-47, 2 पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने उनके पास से AK-47 राइफल, दो पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस भी जब्त किए। बता दें कि पंजाब पुलिस की एक टीम ने तीन आरोपियों की मौजूदगी के बारे में पीलीभीत (khalistani terrorist encounter in pilibhi) पुलिस को जानकारी दी, जो जिले के पुरनपुर थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में छिपे हुए थे।

तीन संदिग्धों के छिपे होने की मिली थी जानकारी

पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि पुरनपुर में तीन व्यक्ति संदिग्ध सामान के साथ मौजूद हैं। इसके बाद इस ऑपरेशन शुरू किया गया। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद सोमवार तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें तीनों आरोपी मारे गए।

संयुक्त ऑपरेशन पंजाब-यूपी पुलिस द्वारा चलाया गया

पीलीभीत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दिए बयान में बताया, "आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और तीनों आरोपी मारे गए। यह संयुक्त ऑपरेशन पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों द्वारा किया गया। पंजाब पुलिस की टीम ने हमें उनके विदेशी संपर्कों के बारे में भी बताया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"

किस मामले में हुआ एनकाउंटर

बता दें कि शुक्रवार को गुरदासपुर जिले के कलानौर उप-मंडल में एक पुलिस पोस्ट पर कथित रूप से विस्फोट (gurudaspur punjab police post attack) हुआ था। हालांकि, इस हमले में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। इसी मामले के संबंध में पंजाब पुलिस इन आरोपियों को खोज रही थी।

ये भी पढ़ेंः 

Tags :
khalistani terrorist attacked gurudaspur punjab police postkhalistani terrorist encounter in pilibhitkhalistani terrorist encounter in upkhalistani terroristspanjab policePilibhitPunjab Newspunjab policepunjab police post attackeUPUP Policeखातिस्तानी आतंकवादी एनकाउंटरखालिस्तानी आतंकवादीगुरुदासपुर पंजाब पुलिस पोस्ट हमलापंजाब न्यूजपंजाब पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article