• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mahadev Satta App Case : मुंबई साइबर सेल ने एक्टर साहिल को किया गिरफ्तार, साहिल पर है सट्टा एप को प्रमोट करने का आरोप

Mahadev Satta App Case : रायपुर (छत्तीसगढ़) महादेव सट्टा एप मामले में मुंबई साइबर सेल कार्रवाई में जुटी हुई है। बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस मामले में जगदलपुर से एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार...
featured-img

Mahadev Satta App Case : रायपुर (छत्तीसगढ़) महादेव सट्टा एप मामले में मुंबई साइबर सेल कार्रवाई में जुटी हुई है। बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस मामले में जगदलपुर से एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

सट्टेबाजी साइट में पार्टनर है साहिल

जांच में सामने आया है कि अभिनेता साहिल महादेव सट्टेबाजी एप नेटवर्क की वेब साइट लोटस बुक 24/7 में पार्टनर है। साहिल बेटिंग एप को प्रमोट करने का दोषी भी पाया गया है। जिसके चलते गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।

15 हजार करोड़ के घोटाले में पूछताछ

साहिल के 15 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़े होने के सुराग लगते ही मुंबई साइबर सेल की एसआईटी विवादित महादेव सट्टेबाजी एप में कथित अवैध लेनदेन की जांच में जुट गई। कुछ वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियों की भी जांच की जा रही है।

32 संदिग्धों के खिलाफ चल रही जांच

साइबर सेल 32 संदिग्ध लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। इन सभी के मोबाइल, बैंक एकाउंट, लैपटॉप आदि का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस जांच के बाद केस में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार की गाड़ी पर जानलेवा हमला, गाड़ी का शीशा फूटा

प्रमोशन के लिए साहिल बुलाता था सेलिब्रिटीज

साहिल ने पार्टनर के रूप में लोटस बुक 24/7 एप को लॉन्च किया। इसके अलावा लॉयन बुक एप को प्रमोट करने के लिए इवेंट में शामिल होने का आरोप भी साहिल पर है। साहिल ही एप प्रमोशन के लिए सेलबेटिज को प्रोत्साहित कर लेकर आता था। इस तरह इस मामले की जांच में कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Indore Online Fraud : ऑनलाइन धोखाधड़ी: मां के इलाज के लिए साइट ढूंढ़ना महंगा पड़ा, साइबर क्राइम पुलिस जांच में जुटी

दो फिल्मों में किया काम

साहिल मुंबई बड़े एक्टर बनने का सपना लेकर गए थे। उन्होंने स्टाइल और एक्सक्यूज मी फिल्म में काम किया। लेकिन फिल्मों में नाम नहीं कमा सके। ऐसे में इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर डिवाइन न्यूट्रीशन नाम से कंपनी खोली। इसी दौरान उनका नाम कुछ दिन बाद ही महादेव सट्टा एप मामले में आ गया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज