नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

CBI Raid in Bundi : सीबीआई की बूंदी में रेड, अवैध खनन, बजरी चोरी और परिवहन के मामले में की पूछताछ

CBI Raid in Bundi : बूंदी। जिले हिंडोली में तालाब गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की एक टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बजरी खनन माफियाओं द्वारा क्षेत्र में बदस्तूर किए जा...
08:59 AM Apr 28, 2024 IST | Chandramauli

CBI Raid in Bundi : बूंदी। जिले हिंडोली में तालाब गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की एक टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बजरी खनन माफियाओं द्वारा क्षेत्र में बदस्तूर किए जा रहे बजरी के खनन के मामले को हाईकोर्ट ने काफी गंभीरता से लिया है। इसी के चलते पुलिस की जांच से असंतुष्ट हाईकोर्ट ने सीबीआई को ये जांच सौंपी है।

 

 

 

हाईकोर्ट इस कारण हुआ सख्त

 

 

दरअसल बजरी खनन माफिया जब्बार ने जमानत याचिका लगाई थी। इसी की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अवैध खनन मामले में राज्य सरकार के रवैए नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने मामले में चंबल और बनास नदी के आसपास हो रहे अवैध खनन पर राज्य सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है कि राज्य सरकार अवैध खनन के खिलाफ अभियान को चलाती है। लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं करती। इससे लगता है कि उन्हें हाईकोर्ट के निर्देश की परवाह नही है।

 

 

सीबीआई टीम ने की पूछताछ

 

 

इस मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम बूंदी के हिंडोली पहुंची। यहां के तालाब गांव में दो जगह टीम ने पूछताछ की है। चार घंटे से अधिक समय तक दोनों स्थानों पर सीबीआई अधिकारियों ने घरों में लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए और सख्ती के साथ महिला और पुरुषों से खनन को लेकर पूछताछ की। इसके बाद टीम यहां से जयपुर रवाना हो गई।

 

 

यह भी पढ़ें : GUJARAT ATS : म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग बनाने वाली 3 लैब का भंडाफोड़, गुजरात-राजस्थान में 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, दस गिरफ्तार

 

 

 

कोर्ट ने दिए ये आदेश

 

 

जांच से संतुष्ट ना होने पर कोर्ट ने बूंदी के सदर थाना पुलिस थाने में दर्ज बजरी चोरी के मामले की जांच राज्य पुलिस से लेकर सीबीआई को देने के निर्देश दिए। अदालत ने सीबीआई को भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर के साथ ही मौजूदा मामले के साथ ही चंबल और बनास इलाके में हो रहे अवैध खनन के मामलों की भी जांच सौंपी है।

 

 

यह भी पढ़ें : Mission to salute Patriotism- बेंगलुरु के संगीतकार की देशभक्ति को सलाम, डेढ़ लाख किमी यात्रा कर शहीदों को किया नमन

 

रॉयल्टी का हुआ भारी नुकसान

 

 

 

इधर अवैध खनन से राज्य सरकार को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अवैध खनन चोरी के कारण राज्य सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गृह विभाग और बूंदी के एसपी तक मामले को पहुंचाने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अवैध खनन बेलगाम हो गया और खनन माफिया बेखौफ खनन में जुटे रहे।

Tags :
Bundi crimeBundi RajasthanCBICbi RaidCBI Raid in Bundicrimecrime newsHigh court of rajasthanRajsthan Policeसीबीआई कार्रवाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article