• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

bride disappears before marriage : टोंक में निकाह से पहले दुल्हन हुई गायब, एक लड़के पर बहला फुसलाकर के जाने का आरोप, चार जने पुलिस हिरासत में

bride disappears before marriage : टोंक। शहर के कोतवाली थाना इलाके में निकाह से एक दिन पहले एक दुल्हन घर से गायब हो गई। परिजनों को जब इसका पता चला तो फिर हंगामा मच गया। परिजनों ने एक युवक पर...
featured-img

bride disappears before marriage : टोंक। शहर के कोतवाली थाना इलाके में निकाह से एक दिन पहले एक दुल्हन घर से गायब हो गई। परिजनों को जब इसका पता चला तो फिर हंगामा मच गया। परिजनों ने एक युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए लड़की की बरामदगी और आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

एक दिन बाद होना था निकाह

काली पलटन निवासी लड़की का एक दिन बाद ही निकाह होना था। लेकिन निकाह से पहले ही लड़की घर से गायब हो गई। परिजनों ने लड़की की खूब तलाश की लेकिन लड़की नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों के एक युवक पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पांच बत्ती पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें :  Murder in Ajmer : ख्वाजा की नगरी में मौलाना की हत्या, बदमाशों ने पीट पीटकर ले ली जान, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात

इधर घटना के बाद समुदाय विशेष में आक्रोश फेल गया। इलाके के लोग प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास भी पुलिस ने किया। लेकिन आक्रोश थमने का नाम ही नहीं के रहा था। ऐसे में तीन थानों कोतवाली, सदर और पुरानी टोंक के थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan 2nd Phase Election Details: राजस्थान के दोनों चरण के मतदान के बाद राजनीति का पूरा खेल समझ लीजिए…

एसपी ने ली पूरे मामले की जानकारी

देर रात को एसपी संजीव नैन भी कोतवाली थाने पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस टीमों को युवती की खोज में सक्रिय किया गया। इधर पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लड़की को पुलिस सुरक्षित वापस ले आएगी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज