• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सऊदी अरब और इराक के पास नहीं बल्कि इस मुस्लिम देश के पास है सबसे ज्यादा सोना

बता दें सबसे अधिक सोने के भंडार वाला मुस्लिम देश सऊदी अरब नहीं बल्कि तुर्की है।
featured-img

Highest Gold Reserves: सोने के भाव भारत में 90 हज़ार प्रति 10 ग्राम को पार कर गए है। सोने के भाव बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। अब सराफा बाजार में सोने के एक लाख भाव होने की चर्चा भी होने लगी हैं। सोने की कीमतों का शेयर बाजार (Highest Gold Reserves) पर भी असर देखने को मिलता हैं। वहीं चांदी की कीमत भी 1 लाख 5 हजार रुपये प्रति किलो के पार चली गई है। गोल्ड की कीमतों में होली के बाद से जबरदस्त तेजी आ रही है।

कई देशों के पास 500 टन से भी ज्यादा सोना

आपको बता दें दुनिया में कई ऐसे देश जिनके पास सोने के भंडार भरे पड़े हैं। दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जिनके पास 500 टन से भी ज्यादा सोना भंडार में मौजूद हैं। अगर बात करें मुस्लिम देशों की तो सऊदी अरब और इराक के पास भी काफी मात्रा में सोने के भंडार भरे पड़े हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि एक ऐसा मुस्लिम देश भी जिसके पास सऊदी अरब से भी ज्यादा सोना हैं।

इस मुस्लिम देश के पास है सबसे ज्यादा सोना

बता दें सबसे अधिक सोने के भंडार वाला मुस्लिम देश सऊदी अरब नहीं बल्कि तुर्की है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक तुर्की के पास लगभग तुर्की के पास 6 लाख किलो सोना है, जो इसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। तुर्की की सेंट्रल बैंक ने हाल के वर्षों में सोने के भंडार को बढ़ाने पर जोर दिया है, जिसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और विदेशी मुद्राओं पर निर्भरता कम करना है।

सऊदी अरब के पास 300 टन से ज्यादा सोना

सऊदी अरब के पास 323.07 टन सोने का भंडार (गोल्ड रिजर्व्स) है। यह आंकड़ा सऊदी अरब की सेंट्रल बैंक (सऊदी अरब मौद्रिक प्राधिकरण - SAMA) के पास मौजूद सोने की मात्रा को दर्शाता है। यह सऊदी अरब को अरब देशों में सबसे अधिक सोने के भंडार वाला देश बनाता है, जो इसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 4.1% है। सऊदी अरब में हाल ही में मक्का क्षेत्र में नई सोने की खानों की खोज की गई है, जिससे भविष्य में इसके सोने के संसाधनों में और इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

कौन हैं रोशनी नादर मलहोत्रा जो रातोंरात बन गईं एशिया की सबसे अमीर महिला

टैरिफ पॉलिसी से शेयर बाजार में हाहाकार! अंबानी-मस्क समेत 322 अरबपतियों की दौलत डूबी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज