नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indian Railway: चलती ट्रेन से गिर जाए फोन या पर्स तो तुरंत करें ये काम

Indian Railway: ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में अपने यात्रियों की यात्रा को और आसान (Convenient) बनाने के लिए इंडियन रेलवे हमेशा नए कदम उठाता रहता है. हमने अक्सर देखा है ट्रेन में सफर के दौरान...
12:19 PM Jan 04, 2024 IST | surya soni

Indian Railway: ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में अपने यात्रियों की यात्रा को और आसान (Convenient) बनाने के लिए इंडियन रेलवे हमेशा नए कदम उठाता रहता है. हमने अक्सर देखा है ट्रेन में सफर के दौरान यात्री अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. मगर, कई बार लापरवाही के चलते में मोबाइल, पर्स और घड़ी जैसी कीमती चीजें यात्रा करते वक्त ट्रेन से गिर जाती हैं. ऐसे में लोग बहुत परेशान हो जाते हैं

.
Indian Railway: हम बैंकिंग डिटेल्स से लेकर जरुरी ID तक सभी जानकारी फ़ोन में ही सेव करके रखते हैं. ऐसे में अगर फोन कहीं गिर जाए या खो जाये तो बहुत दिक्कत होती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway)  ने कुछ नियम बनाए हैं. जिसकी मदद से आप अपनी खोई हुई चीज वापस पा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे आप अपना खोया सामान वापस पा सकते हैं.

पोल नंबर करे नोट

अगर किसी भी कारण से आपका मोबाइल फोन या पर्स ट्रेन से गिर जाये तो सबसे पहले तो आपको ट्रैक के किनारे लगे पोल पर लिखा हुआ नंबर नोट कर लेना चाहिए. इसके बाद आप देखें कि किन दो रेलवे स्टेशन के बीच में आपका फोन गिरा है. इसके लिए आप अपने दोस्त या TTE के फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. रेलवे स्टेशन की जानकारी लेने के बाद आप रेलवे पुलिस फोर्स के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 182 या रेलवे हेल्पलाइन नंबर (railway helpline Number) 139 पर कॉल करें और अपने खोये सामान की जानकारी दें.

वहीं, जो अपने पोल (Pole) नंबर आपने नोट किया था वो RPF को दे दें. पोल नंबर (Pole number) की मदद से पुलिस आपकी बताई जगह पर पहुंच जाती है और आपके मोबाइल फोन, पर्स या घड़ी को ढूंढ लेती है. ध्यान देने वाली बात है कि पुलिस केवल प्रयास ही कर सकती है. सामान ढूंढ कर देने की गारंटी पुलिस की नहीं है. मतलब, अगर किसी ने इस बीच आपके सामान को उठा लिया तो उसकी कोई गारंटी पुलिस नहीं लेगी.

कब कर सकते है चैन पुल्लिंग

Indian Railway: वैसे तो ट्रेन की चैन पुल्लिंग (chain pulling) एक अपराध (Crime) ही है. मगर कुछ हालातों में आप चैन पुल्लिंग (Chain pulling) कर सकते हैं. अगर आपके साथ सफर कर रहा कोई बच्चा या बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर छूट जाये तो आप चैन पुल्लिंग कर सकते हैं. वहीं, अगर कोई विकलांग व्यक्ति (Disabled person) स्टेशन पर छूट जाये और ट्रेन चल दे तो ऐसे हालत में भी चैन पुल्लिंग Chain Pulling कर सकते हैं. इन सब के अलावा ट्रेन में आग लग जाने, डकैती या किसी इमरजेंसी की हालत में भी आप चैन पुल्लिंग कर सकते हैं.

 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
dropped phone on train tracksdropped purse on train trackshow to find lost phonehow to get lost mobile phoneIndian Railway Rulemobile theft how to find outphone falling from traiphone fell from trainphone train recoverwhat to do if you lost your phonewhat to do if you lost your purse

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article