नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ट्रंप के इन फैसलों से हिला दुनिया का बाजार, जानें क्या हैं राष्ट्रपति के वो बड़े निर्णय?

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनका कारोबार पर गहरा प्रभाव पड़ा है हम आपको उनके 5 ऐसे अहम फैसलों के बारे में बताएंगे।
12:33 PM Mar 01, 2025 IST | Vyom Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसे बड़े फैसले लिए, जिनका असर पूरी दुनिया के व्यापार पर पड़ा। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद लिए गए फैसलों का असर भारत के शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया। बीते कुछ समय से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए। आइए, जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप के 5 सबसे अहम फैसले, जिन्होंने कारोबार पर गहरा प्रभाव डाला।

ट्रंप के ट्रेड टैरिफ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका में स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस फैसले का सीधा असर उन सभी कंपनियों पर पड़ेगा जो इस सेक्टर से जुड़ी हुई हैं।

राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप अलग-अलग देशों पर भारी टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते लंबे समय से मजबूत रहे हैं, लेकिन इस फैसले से भारतीय कंपनियों और निर्यात कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है।

BRICS को 100% टैरिफ की धमकी 

ब्रिक्स में भारत, चीन, ब्राजील, इथियोपिया और ईरान जैसे कई देश शामिल हैं। ये देश कारोबार में अमेरिकी डॉलर को नजरअंदाज करके अपनी नई करेंसी लाना चाहते हैं। लेकिन ट्रंप को ये फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने साफ कहा कि जो भी देश नई करेंसी की बात करेगा, उस पर 100 से 150 फीसदी तक का टैरिफ लगाया जाएगा।

रेसिप्रोकल टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने यह चेतावनी दी है कि वे दूसरे देशों पर भी वैसा ही टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएंगे, जैसा वे अमेरिका के सामान पर लगाते हैं। इसे 'रेसिप्रोकल टैरिफ' कहा जाता है, यानी बराबर टैक्स लगाना। इस फैसले का असर दुनियाभर के कई देशों पर पड़ सकता है और यह उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा है। अगर यह लागू हुआ, तो भारत के कई उद्योग प्रभावित हो सकते हैं, जिससे कंपनियों के व्यापार पर भी असर पड़ सकता है।

पनामा नहर विवाद 

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर पर अमेरिका का फिर से नियंत्रण होने की मांग उठाई। ट्रंप का कहना था कि इस नहर पर असली हक अमेरिका का है, लेकिन अब चीन इसका अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण कर रहा है, जबकि उसे ऐसा कोई अधिकार नहीं दिया गया था।

इसके बाद ट्रंप ने पड़ोसी देशों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और यहां तक कि पनामा नहर का नियंत्रण वापस लेने की धमकी भी दी। उनके इस दबाव का असर दिखा और अब अमेरिकी सरकारी जहाज बिना किसी शुल्क के पनामा नहर से गुजर सकेंगे।

कनाडा और मेक्सिको पर लागए टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आ रही ड्रग्स की सप्लाई रोकने के लिए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। अब यह प्लान 4 मार्च से लागू होने जा रहा है। इसके तहत अमेरिका इन दोनों देशों से आने वाले सामान पर 25% टैक्स लगाएगा।

गौरतलब है कि 4 फरवरी को अमेरिका ने इन देशों पर एक महीने के लिए टैक्स रोक दिया था। ट्रंप ने साफ कहा था कि अगर ड्रग्स की सप्लाई बंद नहीं हुई, तो यह टैरिफ लगाया जाएगा।

भारतीय शेयर मार्केट हुआ धड़ाम 

डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों का असर भारतीय रुपये पर पड़ा, जिससे इसकी कीमत कमजोर हो गई। इसका नतीजा यह हुआ कि विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया। इसी वजह से शेयर बाजार लगातार गिरावट झेल रहा है। बाजार में इस भारी गिरावट के कारण अब Dalal Street को लोग ‘लाल’ स्ट्रीट कहने लगे हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
BRICS currencyCanada Mexico tariffsDonald Trump trade policyglobal trade warimpact on IndiaIndian stock market crashPanama Canal disputeTrump economic policiesUS reciprocal tariffUS tariffs on Indiaअमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफकनाडा-मेक्सिको टैरिफट्रंप की आर्थिक नीतियांडोनाल्ड ट्रंप व्यापार नीतिपनामा नहर विवादब्रिक्स करेंसी विवादभारत पर अमेरिकी टैरिफभारत पर असरभारतीय शेयर बाजार गिरावटवैश्विक व्यापार युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article