सेंसेक्स में 1400 अंकों की जबरदस्त उछाल, मार्केट खुलते ही ₹7 लाख करोड़ की बंपर कमाई
Stock Market Today: आज घरेलू शेयर बाजार ने निवेशकों को मुस्कुराने का शानदार मौका दिया। शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने सीधे 1400 अंकों की जोरदार छलांग लगाई और निफ्टी ने भी 22,850 के पार जाकर नई ऊंचाई छू ली। इस रैली से शेयर बाजार की कुल वैल्यू यानी मार्केट कैप में करीब ₹7 लाख करोड़ का इजाफा देखने को मिला।
रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाए जाने से सुधरा मार्केट
तेजी की सबसे अहम वजह रही अमेरिका द्वारा "रेसिप्रोकल टैरिफ" यानी जवाबी शुल्क पर 90 दिनों की रोक। इस फैसले से वैश्विक व्यापार में तनाव घटने की उम्मीद जगी है, और निवेशकों का सेंटिमेंट सुधरा है। हालांकि चीन के लिए यह राहत नहीं है, क्योंकि वहां 145% टैरिफ लगा दिया गया है, लेकिन बाकी देशों के लिए ये खबर पॉजिटिव रही। बाजार में तेजी की एक अन्य वजह यह भी मानी जा सकती है कि गुरुवार को महावीर जयंती के कारण बाजार बंद था, इसलिए आज इसका असर पूरी तरह दिखाई दिया।
आज चमके ये शेयर, निवेशकों को कर दिया मालामाल
मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार आज काफी शेयरों (Stock Market Today) ने अच्छी जंप ली। इनमें भी सन फार्मा, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में 4% से ज्यादा की उछाल देखी गई। इनके अतिरिक्त ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा का सुधार रहा। कुल 30 में से 27 सेंसेक्स शेयर हरे निशान में खुले। निफ्टी के फार्मा और मेटल इंडेक्स में 3% से अधिक की मजबूती रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 9 अप्रैल को भी बिकवाली जारी रखी और करीब ₹4,358 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार तीसरे दिन नेट बायर्स रहे और ₹2,976 करोड़ के शेयर खरीदे।
तेज मार्केट में भी इन शेयरों ने किया निराश
शुक्रवार को शेयर मार्केट में जहां एक ओर कई स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ी, वहीं टीसीएस के शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा उम्मीद से कम रहा – 12,224 करोड़ रुपये, जो कि अनुमानित 12,650 करोड़ से कम है। इसके अलावा एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक में भी हल्की गिरावट देखी गई।
दूसरे देशों के शेयर मार्केट में नहीं दिखा सुधार
भारत एवं कुछ अन्य देशों को छोड़ दे तो बाकी देशों के शेयर मार्केट (Stock Market Today) में आश्चर्यजनक रूप से आज भी गिरावट का ही दौर जारी रहा। जापान के निक्केई इंडेक्स में 4.5% की बड़ी गिरावट आई। इसी तरह साउथ कोरिया का बाजार भी 1.7% फिसला जबकि अमेरिकी फ्यूचर्स में खासी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में अभी आने वाले वक्त को लेकर कोई भी भविष्यवाणी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
US Tariff: भारत पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ स्थगित.... अमेरिका से आई क्या राहत की खबर?
Market Crash: वैश्विक बाजार में भूचाल, भारत में भी दिख रही मंदी की मार, जानें क्या है गिरावट की वजह
Tariff War: चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ, एक्शन से तिलमिला उठे ट्रंप
.