Stock Market: शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा मंडे ! भारतीय बाजार में कैसे रौनक ला रहे विदेशी खरीददार?
Stock Market: स्टॉक मार्केट के लिहाज से आज सप्ताह का पहला दिन अच्छा रहा। सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।(Stock Market) सेंसेक्स करीब 1200 अंक चढ़कर 78,100 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी करीब 350 अंक की तेजी रही। 23,700 पर कारोबार पहुंच गया।निफ्टी में पिछले हफ्ते काफी अच्छी रिकवरी हुई है, चार मार्च को निफ्टी 21,964 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि इस तेजी के एक नहीं बल्कि कई कारण हैं।
शेयर मार्केट के लिए कैसा रहा मंडे ?
आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार 24 मार्च शेयर बाजार के लिए अच्छा दिन साबित हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। सेंसेक्स में करीब 1200 अंक की बढ़त हुई और यह 78,100 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी में भी पिछले हफ्ते से चल रही अच्छी रिकवरी इस हफ्ते के पहले दिन भी नजर आई। निफ्टी ने शानदार रिकवरी करते हुए 350 अंक की तेजी दर्ज की और 23,700 पर पहुंच गया। BSE के मिड कैप में 700 अंक की तेजी है, इसका कारोबार 42,500 पर रहा। जबकि स्मॉल कैप 700 अंक बढ़ कर 48,000 पर रहा।
भारतीय बाजार में तेजी के क्या कारण?
भारतीय बाजार में लगातार तेजी को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हैं। पहली वजह भारत की अर्थव्यवस्था को माना जा सकता है। फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में भारत की GDP 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। जबकि रिटेल महंगाई जनवरी में 4.26 फीसदी थी, जो फरवरी में गिरकर 3.61 प्रतिशत ही रह गई। जो इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव फिगर है। इसके अलावा इंफोसिस, टाटा मोटर्स के काफी शेयर सस्ते में मिल रहे हैं। जिसकी वजह से लोग खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ ही रुस यूक्रेन जंग जैसे बाजार को कमजोर करने वाले घटनाक्रमों से भी हम उबर चुके हैं।
विदेशी निवेशकों ने बदला शॉपिंग ट्रेंड !
भारतीय बाजार के लिए विदेशी निवेशकों का बदलता शॉपिंग ट्रेंड भी फायदेमंद साबित हुआ है। मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशक अब ट्रेंड बदलकर भारतीय बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। 21 मार्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी निवेशकों ने 7,470.36 करोड़ रुपए की खरीददारी की। जो विदेशी निवेशकों की साल 2025 की सबसे बड़ी नेट बाइंग मानी जा सकती है। एक्सपर्ट के विश्लेषण के मुताबिक पिछले हफ्ते से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार को काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Property Sell: मार्च नहीं अप्रैल में करें प्रॉपर्टी की बिक्री ! मार्केट के एक्सपर्ट क्यों दे रहे ऐसी सलाह ?
यह भी पढ़ें: Rupee Hike: दो महीने में सबसे बड़ा रुपैया...! डॉलर को पछाड़ कैसे मजबूत हुआ रुपया ?
.