• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Stock Market: शेयर मार्केट खुलते ही बंपर कमाई ! सेंसेक्स की 400 अंकों की जंप, निफ्टी में भी तेजी

भारतीय स्टॉक मार्केट में आज सातवें दिन भी तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त से बाजार खुलते ही निवेशकों की बंपर कमाई हुई।
featured-img

Stock Market: भारतीय स्टॉक मार्केट में आज मंगलवार की शुरुआत ही काफी शानदार रही। शेयर बाजार खुलने के कुछ ही क्षण बाद निवेशकों की बंपर कमाई हुई। (Stock Market) सेंसेक्स ने 400 से ज्यादा अंकों का जंप लगाया, वहीं निफ्टी में भी तेजी बरकरार रही। शेयर मार्केट में मंगलवार को लगातार सातवां दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल सोमवार को भी स्टॉक मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत

शेयर बाजार में मंगलवार को सातवें दिन भी तेजी बरकरार रही। शेयर मार्केट खुलते ही निवेशकों ने 2.33 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली। मंगलवार को सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में भी पिछले सात दिन से लगातार तेजी चल रही है, जो मगंलवार को भी बरकरार रही। निफ्टी में भी करीब 108 अंकों की तेजी आई। पिछले 7 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी नजर आ चुकी है। जो लगातार जारी है।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी !

शेयर बाजार के आज के शुरुआती आंकड़ों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9 बजकर 30 मिनट पर 353 अंकों की तेजी के साथ 78,337.63 अंकों पर रहा। जबकि कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 418.54 अंकों की तेजी के साथ 78,402.92 पर पहुंच गया। आज मंगलवार को सेंसेक्स 78,296.28 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार किया। निफ्टी सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 59.50 अंकों की तेजी के साथ 23,717.85 अंकों पर रहा। शेयर बाजार खुलते ही निफ्टी 107.85 अंकों की तेजी साथ 23,766.20 अंक पर पहुंच गया।

Stock Market

BSE का कितना बढ़ा मार्केट कैप?

मंगलवार को शेयर बाजार की ओपनिंग ही शानदार रही, निवेशकों को बंपर कमाई हुई। निवेशकों का यह फायदा BSE मार्केट कैप से जुड़ा होता है। सेंसेक्स के हाई पर पहुंचते ही BSE का मार्केट कैप 4,20,68,789.67 करोड़ रुपए पर आ गया। जबकि एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,18,35,395.21 करोड़ रुपए ही था। इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि BSE के मार्केट कैप में 2,33,394.46 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, जो निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio: क्या आप भी कराते हैं जियो की सिम में 299 का रिचार्ज? इस फायदे के लिए हो जाएं तैयार

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा मंडे ! भारतीय बाजार में कैसे रौनक ला रहे विदेशी खरीददार?

Share market investors pockets were filled after senex jump 400 pts, they earned 2.33 lakh crores

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज