नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi and Bill Gates: पीएम मोदी के साथ बिल गेट्स की बातचीत, नमो एप देख चौंके, पीएम बोलें- मैं माइंडसेट बदलना चाहता...

PM Modi and Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से आवास पर मुलाकात की है। जहां दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के मुद्दे पर बात हुई। इस चर्चा के दौरान...
10:16 AM Mar 29, 2024 IST | Prashant Dixit
PM Modi and Bill Gates

PM Modi and Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से आवास पर मुलाकात की है। जहां दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के मुद्दे पर बात हुई। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने सरकार की लखपति दीदी योजना से लेकर स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र तक में बदलाव के बारे में बिल गेट्स को बताया। उन्होंने भारत की डिजिटल सरकार की तारीफ की और पीएम मोदी को बधाई दी है।

बातचीत से पहले पीएम का एक्स

इस बातचीत के शुरू होने से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक एक्स कर लिखा कि आज सुबह 9 बजे स्ट्रीम होने वाली बिल गेट्स और मेरे बीच एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा को न चूकें। हमारी बातचीत में प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु और बहुत कुछ जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है...

पीएम मोदी की बातचीत के अंश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बातचीत के दौरान कहा भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। हमारा पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना काल में भारत में कोविन एप के जरिए लोग ऑनलाइन वैक्सिनेशन के लिए बुकिंग करते थे। इससे डिजिटल क्षेत्र ने कोरोना के समय में लोगों का काम आसान कर दिया था। देश के गांवों में दो लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाएं हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों को मैंने मॉर्डन टेक्नोलॉजी से सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ है। कृषि को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने की जरूरत है। उसी लिए हमने ड्रोन दीदी योजना चलाई और सफलतापूर्वक चल रही हैं।

भारत टेक्नोलॉजी में तेजी से बढ़ा

इस चर्चा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा भारत टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश लीड कर रहा है। जी 20 पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में मोड़ आए। अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं।

यह भी पढ़े: मुख्तार अंसारी का एक बेटा जेल में, दूसरा जमानत पर बाहर, जानें परिवार में कौन क्या

पीएम मोदी ने दिखाई जैकेट

जब पीएम मोदी से बिल गेट्स ने भारत के पर्यावरण पर बात की तो इसके जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी जैकेट दिखाते हुए बताया कि यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा हमने सभी प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं। कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा कि आप लोगों को एजुकेट करिए और साथ लेकर चलिए। यह लाइफ vs वायरस की लड़ाई है।

Tags :
bill gatesBill Gates interviewed PM ModiPM Modi and Bill GatesPM Modi and Bill Gates ConversationPM Narendra Modiपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदी और बिल गेट्सपीएम मोदी और बिल गेट्स बातचीतबिल गेट्सबिल गेट्स ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article