नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

आखिर कब संभालेगा शेयर बाजार..? पांच दिन में निवेशकों को हुआ 17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट दिखाई दी है।
05:13 PM Feb 11, 2025 IST | Surya Soni

Share Market Today: डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। रोजाना निवेशकों को उम्मीद रहती हैं कि शेयर बाजार में मजबूती आएगी..लेकिन पिछले कई दिनों से शेयर बाजार (Share Market Today) पूरी तरह क्रैश हो चुका हैं। इसका नतीजा ये रहा हैं कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच दिनों में निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका हैं। जबकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी..

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत को इसका फायदा मिलने का अंदेशा बाजार के जानकार लगा रहे थे। लेकिन अब यह भारतीय शेयर बाजार के लिए तो विकट स्थिति बन गया हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार शेयर बाजार गिरता ही जा रहा हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लागू की तारीख को एक महीने के लिए टाल दिया हैं। लेकिन इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

कई मीडिया रिपोर्ट्स में शेयर बाजार से निवेशकों को हुए घाटे के आंकड़ों को भी दिखाया गया हैं। एक रिपोर्ट में पिछले पांच दिनों में शेयर बाजार में निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही हैं। अगर बात करें फरवरी महीने की तो सिर्फ 11 दिनों में 2,400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार में कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं।

आज सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट दिखाई दी है। मंगलवार को सेंसेक्स एक समय 1,281 अंकों के गिरावट के साथ 76,030 अंकों के दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया। जबकि एक दिन पहले सेंसेक्स 600 अंको की गिरावट के साथ 77,311.80 अंकों पर बंद हुआ था। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का खौफ पूरी दुनिया को दिखाया है। उसका असर ग्लोबल शेयर बाजारों पर साफ देखा जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार में तो इससे हालात काफी बुरे नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़े:

Tags :
indian stock marketNiftySensexshare market todaySharesstock market

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article