नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स ने मारी 1600 अंकों की छलांग, निफ्टी ने भी दिखाया दम

सेंसेक्स ने सोमवार को 1600 अंकों की जोरदार छलांग लगाई और 76,852.06 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी पीछे नहीं रहा – उसने 500 अंकों से ज्यादा की तेज़ी के साथ 23,368.35 का आंकड़ा छू लिया।
10:43 AM Apr 15, 2025 IST | Sunil Sharma

Share Market: तीन दिन के लंबे वीकेंड के बाद जैसे ही मंगलवार की सुबह शेयर मार्केट खुला, शेयर बाजार में जश्न का माहौल बन गया। सेंसेक्स ने गियर बदलते हुए 1600 अंकों की जोरदार छलांग लगाई और 76,852.06 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी पीछे नहीं रहा – उसने 500 अंकों से ज्यादा की तेज़ी के साथ 23,368.35 का आंकड़ा छू लिया। पिछले शुक्रवार को भी बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स करीब 1,310 अंक चढ़कर 75,157 पर और निफ्टी 429 अंक की बढ़त के साथ 22,828 पर बंद हुआ था। इस रफ्तार ने मंगलवार की तेज़ शुरुआत की नींव तैयार कर दी थी।

अमेरिका से राहत की उम्मीद में गुलजार हुआ मार्केट

शेयर बाजार में आई यह उछाल सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। दुनियाभर के बाजारों में पॉज़िटिव सेंटीमेंट दिखा। इसकी सबसे अहम वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह फैसला, जिसमें उन्होंने करीब 60 देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला ग्लोबल ट्रेड वॉर को थोड़ा ठंडा कर सकता है, जिससे मार्केट में विश्वास लौटा है। खासकर सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को इससे बड़ा बूस्ट मिल सकता है।

भारतीय निवेशकों ने भी दिखाया भरोसा

मार्च में नकदी की तंगी के बावजूद, घरेलू SIP निवेशकों ने अपना भरोसा बनाए रखा और 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया। हालांकि इसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 11 अप्रैल को 2,519 करोड़ रुपये निकाले परंतु घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,759 करोड़ रुपये का निवेश करके संतुलन बनाए रखा। ऐसे में शेयर मार्केट (Share Market) में जबरदस्त उत्साह बना रहा और निवेशकों को पहले हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई होने के आसार बन रहे हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि शेयर बाजार की यह जोरदार वापसी एक पॉजिटिव संकेत है। निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और ग्लोबल स्तर पर भी राहत भरी खबरें मिल रही हैं। अगर यही माहौल बना रहा, तो आने वाले दिनों में बाजार नए रिकॉर्ड बना सकता है।

दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मार्केट ने दिए पॉजिटिव संकेत

अमेरिका द्वारा नए टैरिफ को अगले 90 दिनों के लिए टाले जाने की घोषणा ने दुनिया भर के सुस्त पड़े शेयर बाजारों में तेजी लाने का काम किया है। न केवल भारत बल्कि जापान, कोरिया, ताइवान और हॉंगकांग जैसे देशों में बाजार ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ताइवान का इंडेक्स 1.6%, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.79%, जापान का निक्केई 225 लगभग 0.88% तथा हांगकांग का हैंग सेंग 0.07% के साथ खुले। अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों (Share Market) में प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें:

Stock Market: शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा मंडे ! भारतीय बाजार में कैसे रौनक ला रहे विदेशी खरीददार?

US Tariff: भारत पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ स्थगित.... अमेरिका से आई क्या राहत की खबर?

US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत

Tags :
asian marketBSE SensexBusiness NewsIndian economyIndian share marketNiftyNIFTY newsSensexsensex newsShare MarketShare Market CrashUS economyUS Share marketworld economyWorld Newsनिफ्टीशेयर मार्केट क्रैशशेयर मार्केट न्यूजसेंसेक्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article