शेयर बाजार में जोरदार तेज़ी, सेंसेक्स में 1182 अंक का बड़ा उछाल
Share Market Closing: पिछले काफी समय से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में मायूसी नज़र आ रही थी। लेकिन पिछले दो दिन से शेयर बाजार में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही हैं। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन यानी शेयर बाजार (Share Market Closing) में निवेशकों की चांदी हो गई। सेंसेक्स आज 1182 अंक चढ़कर 75301 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 325 अंक ऊपर चढ़कर 22834 पर बंद हुआ।
पूरे दिन शेयर बाजार में रही तेज़ी
शेयर बाजार में आज शुरुआत के साथ ही बड़ी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का दौर पूरे दिन ही बना रहा। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 490.12 अंक उछलकर 74,660.07 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 162.55 अंक चढ़कर 22,671.30 अंक पर रहा। शाम को सेंसेक्स 1182 अंक चढ़कर 75301 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 325 अंक ऊपर चढ़कर 22834 पर बंद हुआ।
प्रमुख शेयरों का कुछ ऐसा रहा हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयर में मंगलवार यानी आज आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में काफी तेज़ी देखने को मिली। हालांकि शेयर बाजार में बड़े उछाल के बावजूद बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर को नुकसान झेलना पड़ा।
सोमवार को भी रही तेज़ी
होली के बाद शेयर बाजार तीन दिनों की अवकाश के बाद खुले थे। ऐसे में सोमवार को शेयर बाजार में तेज़ी देखने को मिली थी। 17 मार्च 2025 को भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे रंग के निशान पर बंद हुए थे। अब मंगलवार यानी आज फिर दोनों ही सूचकांक पॉजिटिव खुले थे। निवेशकों को उम्मीद है कि अगर अमेरिकी फेड दरों में कटौती के संकेत देता है, तो बाजार तेज़ी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं रोशनी नादर मलहोत्रा जो रातोंरात बन गईं एशिया की सबसे अमीर महिला
टैरिफ पॉलिसी से शेयर बाजार में हाहाकार! अंबानी-मस्क समेत 322 अरबपतियों की दौलत डूबी