• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rupee Weak: डॉलर का बढ़ा पावर, रुपए में गिरावट ! करंसी मार्केट में क्यों कमजोर हुआ रुपया का रुतबा ?

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर कमजोर हो गया है। मंगलवार को रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 85.84 पर आ गया। यह महीने की सबसे बड़ी गिरावट है।
featured-img

Rupee Weak: भारतीय रुपए में महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। करंसी मार्केट में रुपए का रुतबा कम हुआ है। पिछले सात दिनों से रुपया करंसी मार्केट में दबदबा बढ़ा रहा था।(Rupee Weak) मगर मंगलवार को डॉलर ने अपनी ताकत दिखाई तो रुपया कमजोर हो गया। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 23 पैसे की गिरावट देखने को मिली, जो महीने की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। हालांकि अभी शेयर बाजार और विदेशी निवेशकों का लोअर लेवल पर रुपए को सपोर्ट मिल रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में कितनी गिरावट?

करंसी मार्केट में पिछले सात दिनों से रुपया अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रहा। रुपए ने डॉलर को भी पछाड लगा दी, मगर मंगलवार को हालात बदल गए। मंगलवार को रुपए में महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर की ताकत के आगे रुपए का रुतबा धराशायी होता दिखा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में 23 पैसे की गिरावट रही और रुपया 85.84 पर आ गया। इससे पहले पिछले सात दिनों से रुपया करंसी मार्केट में लगातार रुतबा कायम रखे हुए था। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 85.61 पर बंद हुआ।

Rupee Weak

करंसी मार्केट में रुपया का रुतबा कम क्यों?

डॉलर के मुकाबले रुपए में मंगलवार को महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसको लेकर मार्केट एक्सपर्ट ने कई तरह की आशंका जताई हैं। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इंपोर्टर्स की ओर से डॉलर की जबरदस्त डिमांड रही, यह भी रुपए में गिरावट का एक बड़ा कारण है। इसके अलावा लिक्विडिटी में कमी और अमेरिकी टैरिफ भी रुपए की ताकत को कमजोर कर सकते हैं। हालांकि मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि अभी विदेशी निवेशकों का रुपए का लोअर लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।

रुपए पर क्या कह रहे मार्केट के एक्सपर्ट?

करंसी मार्केट में पिछले सात दिनों तक रुपया का रुतबा देखने को मिली। डॉलर के सामने रुपया में डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखी। जिसे मार्केट के लिहाज से अच्छी रिकवरी माना गया। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि रुपए में आई जबरदस्त रिकवरी पर हालिया गिरावट का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। रुपए में रिकवरी आगामी दिनों में भी जारी रह सकती है। हालांकि इस रिकवरी के दौरान कुछ कुछ रुकावट भी आ सकती हैं। जिससे रुपए में कुछ और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Rupee Hike: दो महीने में सबसे बड़ा रुपैया...! डॉलर को पछाड़ कैसे मजबूत हुआ रुपया ?

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर मार्केट खुलते ही बंपर कमाई ! सेंसेक्स की 400 अंकों की जंप, निफ्टी में भी तेजी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज