Rupee Hike: दो महीने में सबसे बड़ा रुपैया...! डॉलर को पछाड़ कैसे मजबूत हुआ रुपया ?
Rupee Hike Against Dollar: भारत का रुपया रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। लगातार 7वें दिन भी रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी देखने को मिल रही है। (Rupee Hike Against Dollar) इस दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले डेढ़ फीसदी ज्यादा मजबूत हुआ है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 85.86 पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में इस तेजी के कई कारण माने जा रहे हैं। इनमें भारत में विदेशी निवेश आने, कच्चे तेल की कीमत कम होने के साथ बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के प्रयास भी शामिल हैं।
लगातार 7वें दिन भी रुपया मजबूत
सोमवार को लगातार सातवें दिन रुपए में तेजी का दौर जारी रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से आगे बढ़ा। पिछले सात दिनों में डॉलर के मुकाबले में रुपया डेढ़ फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। जिससे साफ जाहिर है कि रुपए में डॉलर के मुकाबले 1.39 रुपए की रिकवरी हुई है। 10 फरवरी को रुपया 87.94 के लेवल पर ऑलटाइम लोअर लेवल पर था। इसके बाद रुपए में डॉलर के मुकाबले में 2.36 फीसदी रिकवरी देखने को मिली। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 85.86 पर पहुंच गया।
ऑलटाइम लोअर लेवल से हाई कैसे ?
भारतीय रुपए में इस तेजी की कई वजह मानी जा रही हैं। प्रमुख तौर पर डोमेस्टिक फ्लो मजबूत होने से रुपए को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा कच्चे तेल की हालिया कीमतों का भी असर रुपए पर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के प्रयासों का भी फायदा मिल रहा है। वहीं सबसे बड़ा कारण भारत में विदेशी निवेश को भी माना जा सकता है। तो RBI की ओर से भी इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक डॉलर इंडेक्स भले 104 लेवल पार कर गया हो। मगर रुपए में तेजी स्थानीय कारणों से है, जिससे डॉलर की स्थिति कमजोर हुई।
2 अप्रैल से बदलाव के आसार क्यों?
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.93 पर खुला। फिर कुछ बढ़त के साथ 85.86 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे ज्यादा है। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 38 पैसे बढ़कर 85.98 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में रुपए में 85.55 लेवल का सपोर्ट मिलता दिख रहा है। रुपए—डॉलर की रेंज 85.55-86.45 के बीच रह सकती है। मौजूदा समय में रुपया दो महीने के हाई पर देखने को मिल रहा है। मगर अभी फाइनेंशियल ईयर के खत्म होने और 2 अप्रैल से अमेरिकी टैरिफ लागू होने का इंतजार है। क्योंकि इसके बाद काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Job Trend: जॉब का बदल रहा ट्रेंड...अब डिग्री के नहीं मायने ! फिर कैसे मिलेगी अच्छी नौकरी ?
यह भी पढ़ें: जानें कर्ज में कितना डूबा हुआ है दुनिया का हर एक इंसान, सामने आई OECD की चौंकाने वाली रिपोर्ट
.