• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RBI: होम-कार लोन की EMI जल्द होंगी कम ? भारतीय रिजर्व बैंक दे सकता है खुशखबर

भारतीय रिजर्व बैंक की MPC मीटिंग अप्रैल में प्रस्तावित है, इसमें रेपो रेट में कटौती संभव है। जिससे लोन की EMI सस्ती हो सकती हैं।
featured-img

Repo Rate: आपके होम या कार लोने की EMI जल्द ही कम हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले साल होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठकों का ऐलान किया है, (Repo Rate) जिसके मुताबिक नए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली MPC मीटिंग 7 से 9 अप्रैल के बीच प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस बैठक में RBI रेपो रेट में कुछ कटौती कर सकता है। इससे पहले फरवरी में बैठक हुई थी, इस बैठक में भी रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया गया था।

कम होगी EMI, कब होगी MPC मीटिंग ?

भारतीय रिजर्व बैंक लोगों के लिए जल्द ही खुशखबर दे सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया जा सकता है। एक अप्रैल से शुरु हो रहे नए वित्त वर्ष की पहली MPC बैठक 7 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी MPC बैठक फरवरी 2025 में हुई थी, इसमें भी रेपो रेट में कटौती देखने को मिली।

रेपो रेट में कितनी कटौती का अनुमान?

भारतीय रिजर्व बैंक की MPC मीटिंग में रेपो रेट में कटौती की संभावनाएं काफी हैं। रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती कर होम लोन सहित बाकी रिटेल लोन लेने वालों को राहत दे सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि अगले महीने यानी अप्रैल में RBI लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। इससे पहले फरवरी 2025 में RBI प्रमुख संजय मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में MPC कमेटी की मीटिंग हुई थी। जिसमें पहली बार रेपो रेट में एक चौथाई अंक की कटौती करके इसे 6.25 फीसदी किया गया था।

Repo Rate

नए वित्त वर्ष में MPC की मीटिंग कब?

RBI में छह सदस्यीय MPC होती है, जो ब्याज दर निर्धारित करने के साथ आर्थिक विकास को देखते हुए प्राइस स्टेबिलिटी बनाए रखने की पॉलिसी तैयार करती है। हर दो महीने में होने वाली इसी मीटिंग में रेपो रेट का फैसला होता है। RBI ने अप्रैल से शुरु हो रहे नए वित्त वर्ष 2025 26 के लिए MPC की बैठकों की तारीखों का ऐलान किया है। इसके मुताबिक आगामी वित्त वर्ष की पहली बैठक 7-9 अप्रैल तक होगी। दूसरी बैठक 4-6 जून, तीसरी बैठक 5-7 अगस्त, चौथी बैठक 29 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच होगी। जबकि आखिरी बैठक का आय़ोजन 4 से 6 फरवरी 2026 के बीच होगा।

यह भी पढ़ें: Cab Service: अब सैर पर जाने के लिए मिलेगा सरकारी वाहन ! क्या नई स्कीम ला रही मोदी सरकार?

यह भी पढ़ें: Aadhar Card: OYO या होटल बुक करने के लिए आप भी देते हैं आधार कार्ड ? अब करें यह काम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज