नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गांवों की बैंकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 1 मई से लागू होगी ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ योजना, जानिए क्या होंगे फायदे

1 मई से भारत में 'एक राज्य एक आरआरबी' योजना शुरू हो रही है, जिसके तहत 11 राज्यों के 15 ग्रामीण बैंकों का विलय किया जाएगा ताकि दक्षता और बैंकिंग पहुंच में सुधार हो सके।
01:36 PM Apr 19, 2025 IST | Sunil Sharma

देश की ग्रामीण बैंकिंग व्यवस्था में 1 मई से एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। केंद्र सरकार की ‘एक राज्य, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)’ योजना अब हकीकत बनने वाली है। इस योजना के तहत देश के 11 राज्यों में 15 RRBs को मिलाकर उन्हें एक-एक यूनिट में तब्दील किया जा रहा है। इस कदम के बाद, पूरे भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर अब 28 रह जाएगी। यानी हर राज्य में सिर्फ एक आरआरबी काम करेगा। इससे न केवल बैंकिंग संचालन में दक्षता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच भी पहले से बेहतर हो सकेगी।

क्या है ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ योजना?

यह योजना वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की पहल है, जो डॉ. व्यास समिति की 2005 की सिफारिशों पर आधारित है। इसका मुख्य उद्देश्य है – राज्यों के भीतर सभी RRBs को मिलाकर एकीकृत करना। सरल शब्दों में कहें तो, जहां एक राज्य में एक से अधिक RRBs मौजूद हैं, उन्हें मिलाकर एक मजबूत और दक्ष बैंकिंग इकाई बनाई जा रही है। इससे न केवल प्रशासन आसान होगा, बल्कि छोटे बैंकों की आपसी प्रतिस्पर्धा भी खत्म होगी। इसके मुख्य फायदे निम्न प्रकार हैं-

6 मई को वित्त मंत्री करेंगी समीक्षा बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 मई को इस योजना की समीक्षा करेंगी। बैठक में इन बैंकों की एकीकरण प्रक्रिया, संचालन की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इस समीक्षा में भाग लेने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान प्रमुख हैं।

किन-किन बैंकों का होगा विलय?

अन्य राज्यों – मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और कर्नाटक – में भी इसी तरह दो-दो बैंकों का विलय करके एक सिंगल यूनिट बनाई जा रही है।

बैंकों और ग्राहकों पर क्या होगा असर?

नई बैंकिंग व्यवस्था लागू होने से बैंक ग्राहकों को पहले से बेहतर और त्वरित सेवा मिल सकेगी, क्योंकि सभी शाखाएं अब एक ही नेटवर्क से जुड़ी होंगी। साथ ही बैंकों की प्रशासनिक लागत घटेगी, जिससे अधिक संसाधन ग्रामीण विकास में लगाए जा सकेंगे। एकीकृत टेक्नोलॉजी और स्टाफ मैनेजमेंट से बैंकिंग प्रोसेस आसान होंगे। सबसे बड़ी बात, बैंकों के बीच अब आपसी प्रतिस्पर्धा नहीं होगी, जिससे एकसमान नीति और योजना लागू की जा सकेगी।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बदल कर रख देंगे RRB

‘एक राज्य, एक आरआरबी’ योजना देश के ग्रामीण बैंकिंग सिस्टम को एक नई दिशा देने जा रही है। इससे न केवल बैंकों की कार्यप्रणाली सुधरेगी, बल्कि गांवों में रहने वाले लाखों लोगों को बैंकिंग सेवाएं अधिक प्रभावी और सुगम रूप में उपलब्ध होंगी। यह बदलाव भारत के वित्तीय ढांचे को जमीनी स्तर से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें:

पूनम गुप्ता बनीं RBI डिप्टी गवर्नर, वेतन में पीएम मोदी से आगे, जानें उनका करियर और नई जिम्मेदारी!

RBI: होम-कार लोन की EMI जल्द होंगी कम ? भारतीय रिजर्व बैंक दे सकता है खुशखबर

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा! RBI ने बढ़ाया शुल्क, जानिए इसके पीछे की वजह और असर

Tags :
Banking servicesBusiness Newsfinance newsgramin bankIndia NewsIndian economyNirmala SitharamanOne RRBOne StateRRB kya hai

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article