• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Twitter Blue Bird: एलन मस्क ने जिस Logo को किया था रिजेक्ट, अब बिका इतना महंगा

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर के लोगो (Twitter Blue Bird) को नीलामी में बेचा गया हो। एलन मस्क ने अपने ट्विटर की नीतियों में कई बदलाव किए हैं, जिनके तहत कंपनी के कुछ अन्य आइटम्स भी नीलाम किए गए।
featured-img

ब्लू बर्ड के नाम से मशहूर Twitter Blue Bird Logo किसी समय में ट्विटर का आधिकारिक लोगो था। लेकिन जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा, तब से यह आइकॉनिक लोगो इतिहास का हिस्सा बन गया। आजकल ट्विटर का नया लोगो "X" के रूप में सामने आया है। परंतु हाल ही में एक दिलचस्प घटना ने इस पुराने ब्लू बर्ड को फिर से चर्चा में ला दिया है। क्या आपको पता है कि ट्विटर के इस ब्लू बर्ड लोगो को हाल ही में नीलाम किया गया है? और तो और, इस नीलामी में इसने एक बड़ी रकम हासिल की है।

Twitter Blue Bird लोगो की हुई नीलामी

यह ट्विटर का वह ब्लू बर्ड लोगो था, जिसे ट्विटर के पूर्व मुख्यालय से हटाया गया था। RR ऑक्शन नामक कंपनी ने इस बड़े और खास लोगो की नीलामी की। नीलामी में इस ब्लू बर्ड लोगो की कीमत करीब 34 लाख रुपये (35,000 अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई। यह ब्लू बर्ड लोगो 254 किलोग्राम वजन का था और 12 फीट x 9 फीट के आकार में था। इस लोगो को खरीदने वाले व्यक्ति या संस्था के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, जिसकी वजह से अभी भी इस लोगो को खरीदने वाले के बारे में लोगों की उत्सुकता बनी हुई है।

सिर्फ लोगो ही नहीं, ट्विटर की दूसरी चीजें भी हुई नीलाम

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर के लोगो (Twitter Blue Bird) को नीलामी में बेचा गया हो। एलन मस्क ने अपने ट्विटर की नीतियों में कई बदलाव किए हैं, जिनके तहत कंपनी के कुछ अन्य आइटम्स भी नीलाम किए गए। इससे पहले, ट्विटर के ऑफिस फर्नीचर, साइन बोर्ड और किचन प्रोडक्ट्स भी नीलाम हो चुके हैं। नीलामी की दुनिया में एक से बढ़कर एक रेयर आइटम्स बिकी हैं, जैसे कि ऐप्पल-1 कंप्यूटर और फर्स्ट जनरेशन आईफोन, जिनकी नीलामी लाखों डॉलर में हुई है।

एलन मस्क ने ट्विटर में किए कई बदलाव

एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके बाद, उन्होंने ट्विटर को एक पेड सर्विस में बदलने के लिए कई बड़े बदलाव किए। ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की गई और इसके लिए न्यूनतम कीमत 650 रुपये रखी गई। इसके साथ ही, ट्विटर में पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया। ये बदलाव एलन मस्क के ट्विटर को घाटे से मुनाफे वाली कंपनी बनाने के दिशा में किए गए थे।

ब्लू बर्ड लोगो का बदलाव

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी के लोगो में भी बदलाव किया। पुराने Twitter Blue Bird की जगह अब नया "X" लोगो आ गया है। सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर के पूर्व मुख्यालय से ब्लू बर्ड लोगो को हटा दिया गया था, और इसकी जगह अब एक नया रूप देखने को मिल रहा है। ट्विटर के फेमस ब्लू बर्ड को हटाकर X ब्रांड की दिशा में बदलाव किया गया है, जो एलन मस्क के नए विजन को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी X, अनलॉफुल कॉन्टेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप को चुनौती दी

ELON MUSK ON META: मेटा सेवाएं बंद होने पर एलन मस्क ने उड़ाया मजाक, शेयर किए पोस्ट

Elon Musk के SpaceX को बड़ा झटका! लॉन्च के बाद आसमान में ही क्रैश हो गया स्टारशिप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज