• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गुजरात के इस व्यापारी ने खरीदा देश का पहला Tesla CyberTruck, बेटी की शादी में खर्च किए थे 375 करोड़

जब बात स्टाइल, लग्ज़री और टेक्नोलॉजी की हो, तो Elon Musk की कंपनी Tesla हमेशा चर्चा में रहती है। टेस्ला जल्द ही भारत में कदम रखने वाली है लेकिन इसके पहले ही गुजरात के एक व्यापारी लवजी बादशाह ने Tesla...
featured-img

जब बात स्टाइल, लग्ज़री और टेक्नोलॉजी की हो, तो Elon Musk की कंपनी Tesla हमेशा चर्चा में रहती है। टेस्ला जल्द ही भारत में कदम रखने वाली है लेकिन इसके पहले ही गुजरात के एक व्यापारी लवजी बादशाह ने Tesla की सबसे अत्याधुनिक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली कार Tesla CyberTruck को खरीद लिया है। आपको बता दें कि यह कार अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है और न ही किसी के पास है।

गुजरात में दौड़ेगा देश का पहला साइबरट्रक

टेस्ला साइबरट्रक को खरीद कर गुजरात के व्यापारी लवजी बादशाह ने वो कर दिखाया है जो अब तक किसी भारतीय ने नहीं किया। उन्होंने देश की पहली साइबरट्रक कार खरीद कर सबको चौंका दिया है। यह कोई आम कार नहीं, बल्कि भविष्य की झलक है – एक चलता-फिरता इनोवेशन, जो अब सूरत की सड़कों पर दौड़ने को तैयार है।

Luvji Badshah Tesla Cybertruck Owner

सपनों की सवारी है टेस्ला साइबरट्रक, दुबई होते हुए मुंबई पहुंचा था

एलन मस्क ने 2019 में इस साइबरट्रक की पहली झलक दिखाई थी, और इसके फ्यूचरिस्टिक लुक ने दुनियाभर में हलचल मचा दी थी। यह ट्रक महज़ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और करीब 500 किमी की रेंज देता है। इसकी शुरुआती कीमत $60,990 (करीब ₹50.7 लाख) है, लेकिन भारत लाने का खर्च इसे और भी एक्सक्लूसिव बना देता है। लवजी बादशाह ने इसे दुबई के रास्ते मुंबई होते हुए सूरत मंगवाया – जो खुद में एक लंबी और जटिल प्रक्रिया थी।

साइबरट्रक पर लिखवाया "गोपिन"

सिर्फ कार मंगवाना ही नहीं लवजी भाई के लिए काफी नहीं था, इस पर उन्होंने एक खास पर्सनल टच भी देते हुए अपने घर का नाम "गोपिन" इस ट्रक पर अंकित करवाया है। उनके मुताबिक "टेस्ला साइबरट्रक सिर्फ एक वाहन नहीं है। ये एक स्टेटमेंट है – साहस, टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक सोच का प्रतीक।"

Tesla Cybertruck

क्या है इस साइबरट्रक में खास?

टेस्ला साइबरट्रक दिखने में जितना हटके है, अंदर से उतना ही दमदार है। इसके अंदर 6 लोगों के बैठने की क्षमता है। एंटरटेनमेंट के लिए 17-इंच की टचस्क्रीन के साथ 15-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और मल्टी-जोन AC जैसी सुविधाएं हैं। इनके अतिरिक्त फुल सेल्फ ड्राइविंग तकनीक (FSD) इसे सबसे अलग बनाती है। इसका डैशबोर्ड इतना एडवांस है कि आपको किसी साइंस फिक्शन फिल्म की याद आ जाएगी।

बेटी की शादी में खर्च किए थे 375 करोड़, जानिए कौन हैं लवजी बादशाह

उनका असल नाम लवजी भाई डालिया, लेकिन लोग उन्हें 'बादशाह' के नाम से जानते हैं। हीरा कारोबार से शुरूआत करने वाले लवजी अब सूरत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवेलपर्स में से एक हैं। वो 2022 में तब चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 375 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शादी की लोकेशन और सजावट किसी बॉलीवुड ड्रीम सीक्वेंस से कम नहीं थी। सिर्फ शौक ही नहीं, लवजी समाज सेवा में भी पीछे नहीं हैं। वह हर साल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Business Deal: अडानी-बिड़ला की नए बिजनेस में एंट्री ! कॉपर- सीमेंट के बाद अब किस सेक्टर में दिग्गजों का मुकाबला ?

Business Deal: हल्दीराम को मिलेगा नया मालिक ! क्या जल्द होने वाली है देश की सबसे बड़ी डील ?

EPFO का नया नियम, नौकरी बदलने पर अब बिना पुराने एंप्लॉयर की मंजूरी के होगा PF अकाउंट ट्रांसफर​

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज