2025 में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े रिकॉर्ड, सरकार की कमाई पहुंची 2 लाख करोड़ के करीब
GST Collection: वित्तीय वर्ष 2025 की समाप्ति के साथ, मार्च का महीना सरकार के लिए ख़ुशखबरी लेकर आया है। जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) कलेक्शन ने नए रिकॉर्ड बनाते हुए करीब 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचने का आंकड़ा छुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है। सरकार ने यह कमाई घरेलू उपभोक्ताओं और आयात शुल्क से की, जिससे राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।
जीएसटी के साथ-साथ आयात शुल्क से होने वाली कमाई भी बढ़ी
सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2025 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मार्च महीने से 9.9 प्रतिशत ज्यादा था। इस बढ़ोतरी में घरेलू लेन-देन से जीएसटी कलेक्शन ने अहम योगदान दिया, जो 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा। वहीं, आयात शुल्क से होने वाली कमाई में भी 13.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 46,919 करोड़ रुपये तक पहुंची।
रिफंड का भी पिछले साल से भी अधिक रहा कुल जीएसटी कलेक्शन
मार्च महीने में जीएसटी रिफंड का वितरण भी बढ़ा। पिछले साल के मुकाबले रिफंड में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 19,615 करोड़ रुपये तक पहुंची। रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मार्च से 7.3 प्रतिशत ज्यादा था। फरवरी 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये था, जबकि मार्च में यह आंकड़ा बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया।
पिछले 13 माह से लगातार बढ़ रहा है कलेक्शन
वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन पर कुल शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 19.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 18 लाख करोड़ रुपये से 8.6 प्रतिशत ज्यादा था। यह लगातार 13वां महीना था, जब सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। तिमाही के हिसाब से देखा जाए, तो जनवरी से मार्च 2025 तक की तिमाही में जीएसटी कलेक्शन 5.8 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 10.4 प्रतिशत अधिक था। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि मार्च 2025 का एकत्रित किया गया कुल जीएसटी कलेक्शन न सिर्फ यह दिखाता है कि सरकार की कमाई में वृद्धि हो रही है बल्कि यह भी बताता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है।
यह भी पढ़ें:
अब सेकेंड हैंड कारों पर 18% GST लगेगा, मगर आपकी जेब पर असर सिर्फ 1% ही पड़ेगा, जानिए कैसे
Japan's Economy :दुनिया में सबसे ज़्यादा कर्ज़ होने के बावजूद कैसे टिका है Japan?
Trump Tariffs: टैरिफ को लेकर बोले ट्रंप, बातचीत के दरवाजे खुले हैं लेकिन माननी होगी एक शर्त