Sunday, April 6, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

G-20 देशों में भारत की विकास दर को लेकर बड़ी खबर ! मूडीज रेटिंग्स का क्या अनुमान?

आज से शुरु हुए नए वित्त वर्ष में भारत की विकास दर को लेकर मूडीज रेटिंग्स ने अनुमान जताया है।
featured-img

India GDP Moody's Ratings: आज से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरु हो गया है। इस बीच भारत की विकास दर को लेकर एक अनुमान सामने आया है। (India GDP Moody's Ratings) जिसके मुताबिक इस वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि 6.5 प्रतिशत रह सकती है और विकास दर के लिहाज से भारत G-20 देशों में अव्वल रह सकता है। मूडीज रेटिंग्स की ओर से यह अनुमान जताया गया है। मूडीज रेटिंग्स में इसके कुछ कारण भी बताए गए हैं।

नए वित्त वर्ष में कैसे रहेगी विकास दर ?

आज एक अप्रैल से शुरु हुए नए वित्त वर्ष में भारत की विकास दर को लेकर मूडीज रेटिंग्स ने अनुमान लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूडीज रेटिंग्स के अनुमान के अनुसार नए वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। जो G-20 देशों में सबसे ज्यादा होगी। मूडीज रेटिंग्स के मुताबिक भारत नए वित्त वर्ष में भी पूंजी आकर्षित करना जारी रखेगा। वहीं कर उपायों और मौद्रिक सहजता से इस विकास दर को हासिल करता रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ उथल-पुथल का भी सामना करना पड़ सकता है।

India GDP

G-20 देशों में अव्वल रहेगा भारत !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूडीज रेटिंग्स का अनुमान कहता है कि उभरते बाजारों पर उथल-पुथल का ज्यादा असर नहीं होगा। क्योंकि इनके पास इससे निपटने के संसाधन हैं। खास तौर से भारत में टैक्स उपाय और मौद्रिक सहजता की वजह से विकास दर अच्छी रहेगी। जो विकसित और उभरते G-20 देशों में सबसे ज्यादा रह सकती है। हालांकि मूडीज ने 2025-26 वित्त वर्ष के लिए 6.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो 2024-25 में 6.7 प्रतिशत से कम है।

मूडीज रेटिंग्स के अनुमान में और क्या?

मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में महंगाई औसतन 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। जो पिछले वित्त वर्ष में 4.9 प्रतिशत थी। मूडीज का कहना है कि अमेरिकी नीतियों में अनिश्चितता से पूंजी के आउटफ्लो का जोखिम बढ़ेगा। मगर भारत और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों पर इसका ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा। क्योंकि इनके पास अपनी बड़ी घरेलू अर्थव्यवस्था, पूंजी बाजार, पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार हैं, जिसकी वजह से भारत और ब्राजील वैश्विक पूंजी को आकर्षित करने और इसे बनाए रखने की स्थिति में हैं। इन सब वजहों से इस वित्त वर्ष में भारत की विकास दर G-20 देशों में अव्वल रह सकती है।

यह भी पढ़ें: IT Rules: अब 12 लाख की आय टैक्स फ्री, TDS लिमिट में बढ़ोतरी...आज से बदल गए हैं यह नियम ? जानें

यह भी पढ़ें: New Financial Year: अप्रैल में कैसा रहेगा मार्केट ? 10 वित्त वर्षों के आंकड़ों से समझें गणित

ट्रेंडिंग खबरें

नस्लवाद का शिकार हुआ एक और भारतीय, कनाडा में चाकू घोपकर कर दी हत्या

14 मुस्लिम पंचों के बीच हिंदू महिला बनी सरपंच, नूंह जिले के मुस्लिम बहुल गांव ने रची मिसाल

ऑफिस या जेलखाना? प्राइवेट कंपनी ने टारगेट फेल होने पर कर्मचारियों को जंजीर से 'कुत्तों' की तरह बांधा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

Anant Ambani Padyatra: रामनवमी पर अनंत अंबानी की पदयात्रा पूरी, 170 KM पैदल चलकर पहुंचे द्वारकाधीश

BRS का गांधी परिवार पर हमला, कहा- जब अल्पसंख्यकों को जरूरत थी, तब कहां थे

जनसंघ से शुरू, जनजन तक पहुंचा – 44 सालों में कमल कैसे बना देश का सिरमौर?

World Health Day 2025: इन गलत आदतों के कारण होता है घुटनों में दर्द, जल्द करें सुधार वरना हो सकती है परेशानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज