नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

5 के 15 लाख कर देगी पोस्ट ऑफिस की ये गजब स्कीम, जानें कैसे करें निवेश

अपने पैसे पर अच्छा रिटर्न भी पाना चाहते हैं, तो डाकघर में कुछ ऐसी स्कीम्स हैं जिनसे आप कम समय में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
05:38 PM Jan 05, 2025 IST | Vyom Tiwari

हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बच्चों को अच्छी तरह से पाल-पोस कर बड़ा करें। वो चाहते हैं कि बच्चों की हर जरूरत पूरी हो और उनका भविष्य सुरक्षित हो। माता-पिता इस बात को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं कि उनका बच्चा भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बने, ताकि उसे पैसों की कमी के कारण किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। इसी लिए, बच्चे के जन्म से ही माता-पिता अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देते हैं और रोज़ाना कुछ न कुछ पैसे बचाने की कोशिश करते हैं।

बच्चे के जन्म के बाद कई पैरेंट्स अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए पीपीएफ, आरडी, सुकन्या जैसी योजनाओं में निवेश करना शुरू कर देते हैं। वहीं कुछ लोग बच्चे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी एकमुश्त रकम जमा करने की सोचते हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम समय में अच्छा रिटर्न देती है। इस स्कीम के जरिए आप पांच लाख रुपये को 15 लाख रुपये तक बना सकते हैं। यह स्कीम आम लोगों में बहुत पॉपुलर है और कमाल की है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश 

अगर आप एकमुश्त रकम निवेश करने का सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (एफडी) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस स्कीम में 5 साल की एफडी पर अच्छा रिटर्न मिलता है, जो बैंकों से बेहतर होता है। इसका फायदा यह है कि आप अपने निवेश को तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 180 महीने (5 साल) में आपकी रकम 15 लाख रुपये हो सकती है। जानिए, यह स्कीम कैसे काम करती है।

5 के 15 लाख रुपये ऐसे बनाये 

अगर आपके पास 5 लाख रुपये हैं और आप उसे कुछ समय के लिए पोस्ट ऑफिस की एफडी में जमा कर देते हैं, तो आपको बिना कुछ किए अपनी रकम को बढ़ा सकते हैं। मान लीजिए कि आप 5 लाख रुपये को 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की एफडी में जमा करते हैं, जहां 7.5% की ब्याज दर मिलती है। पांच साल बाद आपकी रकम बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी। लेकिन आपको यह रकम निकालनी नहीं है, बल्कि अगले 5 साल के लिए फिर से एफडी में जमा कर देनी है। इस तरह, 10 साल में आपकी 5 लाख की रकम पर 5,51,175 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी कुल रकम 10,51,175 रुपये हो जाएगी।

अगर आपको 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये बनाना है, तो आपको पोस्ट ऑफिस की एफडी को दो बार बढ़ाना होगा। इसका मतलब है कि आपको इसे 5 साल के लिए फिक्स करना होगा, फिर 5 साल बाद इसे फिर से बढ़ाना होगा। इस तरह, कुल 15 साल के बाद आपकी एफडी मैच्योर होगी।

15वें साल के अंत में, आपको 5 लाख रुपये के निवेश पर सिर्फ ब्याज से 10,24,149 रुपये मिलेंगे और कुल मिलाकर आपको 15,24,149 रुपये मिलेगा। इसे आसान भाषा में कहें तो, पोस्ट ऑफिस की एफडी को दो बार बढ़ाकर 5 लाख को 15 लाख में बदला जा सकता है। इसके लिए कुछ खास नियम हैं जिन्हें आपको समझना जरूरी है।

क्या है पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस में भी बैंकों की तरह अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) योजनाएं उपलब्ध हैं, जिनकी ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

यह ब्याज दरें हर साल आपके निवेश पर मिलती हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
5 lakh to 15 lakh5 लाख से 15 लाखBest investment schemes IndiaFD returnfinancial planningfixed deposit IndiaFixed deposit scheme Indiainvestment planlong-term investmentPost Office FDPost Office investmentPost Office investment schemeएफडी निवेश योजनाएफडी रिटर्नपोस्ट ऑफिस एफडीबढ़िया निवेश योजना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article