नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतें गिरी!, जानें आज कितना सस्ता हो गया सोना!

MCX एक्सचेंज के मुताबिक शुक्रवार को शाम को 24 कैरेट सोना 79883 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो सोमवार को गिरावट के साथ 79669 रुपये पहुंच गया है।
07:44 PM Jan 20, 2025 IST | Surya Soni

Gold Silver Price Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन उसके विपरीत सराफा बाजार में सोने-चांदी दामों (Gold Silver Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने में 200 रूपये की मामूली गिरावट हुई है। वहीं चांदी में 400 रूपये की कटौती देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद सोने के भाव 81 हज़ार के करीब ही चल रहे हैं।

सोने-चांदी में मामूली गिरावट:

बता दें सोने के भाव MCX एक्सचेंज के मुताबिक शुक्रवार को शाम को 24 कैरेट सोना 79883 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो सोमवार को गिरावट के साथ 79669 रुपये पहुंच गया है। ऐसे में सोने में फिलहाल गिरावट के आसार बने हुए हैं। जबकि हाज़िर भाव में 10 ग्राम सोने के भाव दिल्ली में 80,700 के करीब चल रहे हैं। सराफा व्यापारियों के मुताबिक सोने के भाव में आगे उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती हैं।

वैश्विक बाजारों में हुई हलचल:

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें और अपने जीवन में दूसरी बार राष्ट्रपति बन जाएंगे। भारतीय समयानुसार रात के साढ़े बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के साथ ही वैश्विक बाजारों में हलचल देखने को मिल सकती हैं। खासकर सोने-चांदी के दामों में पर इसका काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा हैं। लेकिन सोमवार को सोने-चांदी के भाव में कुछ ख़ास फर्क नहीं दिखाई दिया।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 80,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम काम करने वाले देशों की लिस्ट, देखिए आपके देश का क्या है हाल!

Tags :
aaj 20th Jan 2025 ka sone ka bhavaaj 20th Jan 2025 ka sone ka rateaaj 20th Jan 2025 sone ka bhavBusiness News in HindiDonald TrumpgoldGold PriceGold Price TodayGold Silver Price Todaysilver

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article