नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gold Price: सोने के कम हुए दाम...मगर, खरीदते वक्त रहें सावधान ! किन बातों का रखें ध्यान ? 

आज सोने के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोना 89770 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी के दामों में थोड़ा उछाल देखने को मिला।
06:33 PM Mar 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Gold Silver Price Today: आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। आज 24 मार्च को सोने के दामों में मामूली गिरावट आई है। (Gold Silver Price Today) सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,770 रुपए रही। जबकि चांदी जबकि चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली। चांदी के दाम में प्रति किलो 18 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, सोमवार को चांदी के दाम 97,638 रुपए प्रति किलो रही।

सोना सस्ता हुआ...चांदी महंगी

देश में सोना-चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इस बीच सोमवार को दिन कुछ राहत भरा रहा। सोमवार को सोने के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 89770 रुपए में बिका। 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। जिससे जेवराती सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। सोने के उलट चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी प्रति किलो 18 रुपए तक महंगी बिकी। सोमवार को चांदी के दाम 97,638 रुपए प्रति किलो रहे।

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 210 रुपए सस्ता होकर 89,770 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 24 कैरेट सोने कीमतों में कटौती देखने को मिली। सोमवार को मुंबई में 10 ग्राम सोना 160 रुपए सस्ता होकर 89,620 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी सोने के दामों में 210 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। यहां सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरट गोल्ड की कीमत 89,770 रुपए रही।

सोने की कीमतों में गिरावट क्यों?

दुनिया के बाजार पर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के अलावा कुछ देशों के बीच तनाव का पिछले कुछ दिनों से साफ असर दिख रहा है। भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर दिखा, हालांकि पिछले हफ्ते से भारतीय बाजार में अच्छी रिकवरी भी देखने को मिल रही है। इस सब के बीच सोने की डिमांड में भारी कमी हुई है, जिसका असर अब सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है। हालांकि भारत में सोने के दामों में मामूली गिरावट ही देखने को मिली है।

सोना खरीदते वक्त बरतें सावधानी

सोना खरीदते वक्त कुछ सावधानी रखना बेहद जरुरी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि हमेशा गोल्ड सर्टिफाइड ही खरीदें। सर्टिफाइड गोल्ड पर छह अंकों का हॉलमार्क रहता है, इससे सोने की गुणवत्ता का आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा सोने की कीमतों को भी दो जगह क्रॉस चेक जरुर करना चाहिए। इसी तरह एक्सपर्ट सोना खरीदते वक्त डिजिटल पेमेंट की सलाह देते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि सोना खरीदते समय कैश पेमेंट की जगह डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करें और बिल जरुर लें।

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा मंडे ! भारतीय बाजार में कैसे रौनक ला रहे विदेशी खरीददार?

यह भी पढ़ें: Property Sell: मार्च नहीं अप्रैल में करें प्रॉपर्टी की बिक्री ! मार्केट के एक्सपर्ट क्यों दे रहे ऐसी सलाह ?

Tags :
Gold price in IndiaGold Price TodayGold Silver Price Todaysilver price todayचांदी के दामों में मामूली बढ़ोतरीचांदी महंगीसोना सस्तासोने के दामों में मामूली गिरावट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article