नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gold Price Today: सोने के दाम फिर बढ़े, 83 हज़ार के करीब पहुंची गोल्ड रेट

सोने के दाम में लगातार तेज़ी हो रही हैं। फिलहाल सोने की कीमत में कमी देखने को नहीं मिल रही हैं।
05:54 PM Jan 27, 2025 IST | Surya Soni

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने के दामों में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिली है। सोमवार को कारोबार सप्ताह (Gold Silver Price Today) के पहले दिन भी सोने के दामों में तेज़ी दर्ज की गई है। सोने की रेट फिलहाल 82,400 रूपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। जबकि चांदी के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

सोने में आज कितनी बढ़ोतरी..?

सोने के दाम में लगातार तेज़ी हो रही हैं। फिलहाल सोने की कीमत में कमी देखने को नहीं मिल रही हैं। सोमवार को सोने के दामों में बड़ी तेज़ी दर्ज की गई हैं। सोमवार को सोने की रेट में 300 रूपये प्रति 10 ग्राम की तेज़ी देखने को मिली हैं। फिलहाल जयपुर के सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने का हाज़िर भाव 82,400 के करीब चल रहा हैं। MCX एक्सचेंज में सोने की रेट 80 हज़ार को पार कर गई है।

83 हज़ार के करीब पहुंची सोने की रेट

सोने के दामों में इस महीने करीब 5 हज़ार की तेज़ी देखने को मिली है। नए साल पर सोने के भाव करीब 78 हज़ार के करीब चल रहे थे। लेकिन पिछले 27 दिनों में सोने के दामों में रिकॉर्ड तोड़ तेज़ी देखने को मिली है। अगले कुछ दिनों में अगर इसी तरह तेज़ी बनी रही तो सोने के दाम 83 हज़ार के पार पहुंच जाएंगे।

चांदी की कीमत 97 हज़ार के पार

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। पिछले 27 दिनों में चांदी के दाम आसमन को छू रहे हैं। एक बार फिर चांदी की कीमत एक लाख रूपये किलो तक पहुंच सकती हैं। फिलहाल सराफा बाजार में चांदी की कीमत 97,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बरकरार है। सराफा बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के साथ चांदी के भाव में तेज़ी देखने को मिल सकती हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 82,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 82,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

Tags :
chandi ka bhavGold PriceGold Price Todaygold pricesgold rate todayGold Silver Price Todaygold silver rates in delhi mumbaisone chandi ka bhav aaj ka kya haisone ka bhavsone ka bhav aaj ka kya haisone ka rate kya HAI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article