नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

45 दिन में 11 हजार रूपये से ज्यादा महंगा हुआ सोना, 89 हज़ार के पार पहुंची गोल्ड रेट

सोने की कीमतों में लगातार तेज़ी का दौर बना हुआ हैं। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन एक बार फिर सोने के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला।
05:02 PM Feb 16, 2025 IST | Surya Soni

Gold Silver Price: सोने-चांदी के दामों में लगातार तेज़ी से ग्राहकों को असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। शादी-विवाह और त्योहारों के सीजन में सोने की रेट (Gold Silver Price) से ग्राहकों में कुछ मायूसी भी नज़र आ रही हैं। क्योंकि सोने के आभूषण खरीदने के लिए उन्हें काफी अधिक रूपये निवेश करने पड़ रहे हैं। शुक्रवार को सोने में रिकॉर्डतोड़ तेज़ी देखने को मिली। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन सोने में 1300 रूपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।

89 हज़ार के पार पहुंची गोल्ड रेट

सोने की कीमतों में लगातार तेज़ी का दौर बना हुआ हैं। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन एक बार फिर सोने के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला। सोने के दाम 89 हजार को पार कर गए हैं। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ नीति ने अनिश्चितता बढ़ा दी है। इसके चलते लगातार सोने के भाव में तेज़ी देखने को मिल रही है, इसके अलावा बाजार में सोने की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में गिरावट के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

45 दिन में 11 हजार रूपये से ज्यादा महंगा हुआ सोना

सोने-चांदी के बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही हैं। जनवरी महीने में सोने में बड़ा उछाल देखने को मिला हैं। पिछले 24 दिनों में सोने की रेट आसमन को छू रही हैं। इस महीने में गोल्ड रेट पर नज़र डाले तो इसमें करीब 11 हजार रूपये की तेज़ी देखने को मिली हैं। जनवरी महीने की शुरुआत में 24k गोल्ड की रेट 77800 रूपये के करीब थी, जो अब 89,400 तक पहुंच गई हैं। फिलहाल सोने की रेट में कमी के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे करे शुद्ध सोने की पहचान

हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।

यह भी पढ़ें: पीएफ को लेकर सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला, जानें कितना बढ़ सकता है ब्याज?

Tags :
bullion marketCOMEX silverGold Pricelatest ratesMCX goldnew recordprecious metalssilver price

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article