नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gold Silver Price Hike: सोने और चांदी में भारी उछाल, निवेशक हुए मालामाल...

Gold Silver Price Hike: सोने की कीमत आज ऐतिहासिक तेजी पर है। आज एक बार फिर सोने और चांदी की चमक बढ़ गई। 10 ग्राम सोने की कीमत 72000 के स्तर को पार कर 72300 रुपये पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय...
03:18 AM Apr 05, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Gold Silver Price Hike: सोने की कीमत आज ऐतिहासिक तेजी पर है। आज एक बार फिर सोने और चांदी की चमक बढ़ गई। 10 ग्राम सोने की कीमत 72000 के स्तर को पार कर 72300 रुपये पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी सोना 2300 डॉलर के स्तर तक उछल गया। सोने में होने वाली लगातार बढ़ोतरी से बाज़ार में रौनक लौट आई है। अलग अलग भावों में चाँदी और सोने दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

चांदी की चमक भी बढ़ी

इसके साथ ही चांदी की कीमत कल 78500 रुपये के स्तर को पार कर गई है। जबकि आज स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 80700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, मानो तेजी का दौर चल रहा हो। सोने की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

क्यों बढ़ी सोने की कीमत इतनी?

सोने में उछाल की वजह अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति अभी भी लक्ष्य से ऊपर है लेकिन ब्याज दरों में कटौती इस साल किसी भी समय शुरू हो सकती है। पॉवेल ने बुधवार को कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में इस बात का संकेत दिया। ब्याज दरों में गिरावट सोने और चांदी के लिए अच्छी है। ऐसे में सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

भारत में सोने की कीमत क्या है?

अगर हम एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने की कीमत पर नजर डालें तो 5 अप्रैल का कॉन्टैक्ट रुपये था। 221 रुपये की बढ़ोतरी के साथ। 69,999 पर कारोबार हो रहा है। वहीं, 3 मई का चांदी कॉन्ट्रैक्ट 186 रुपये बढ़कर 79,630 रुपये पर पहुंच गया। घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। यूएस फेड के फैसले के बाद चांदी की कीमत अचानक 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। पिछले 6 महीनों में इसमें 23% की बढ़ोतरी हुई है और मार्च की रैली को देखते हुए अब यह 72,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।

अभी और बढ़ सकती है कीमत

बाज़ार और भारत में होने वाले बदलावों का माहौल देखा जाए तो अभी भारत में आने वाले त्यौहारों के चलते सोने के भावों में और तेज़ी आने की उम्मीद लगाई जा रही है। बाज़ार के विद्वानों की मानें तो अभी सोने का भाव बढ़ने के साथ साथ चाँदी के भावों में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। भारत में अभी त्योहार जैसे सिंझारा, गणगौर, चेटीचंड, वैशाखी, रामनवमी के चलते इन भावों में और तेज़ी देखनी को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Stock Market At Peak: बाज़ार में तेज़ी, बैंक और IT सैक्टर के वारे – न्यारे…

Tags :
Gold Pricegold price hikeGold Price Todaygold silver priceGold Silver Price HikeGold Silver Price Todaysilver pircesilver pricesilver price hikeचाँदी के भावसोने के भावसोने चाँदी के भाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article