• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सोने में लगी आग, दस ग्राम गोल्ड पहुंचा ₹94000 के पार, जानिए आगे क्या होगा

जैसे-जैसे वैश्विक माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है, निवेशक सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं और सोना उन्हें सबसे भरोसेमंद विकल्प नजर आ रहा है।
featured-img

Gold Price Today: अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपका बजट बिगाड़ सकती है। बुधवार की सुबह जैसे ही बाजार खुला, सोने की चमक में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमत सीधे ₹1,100 की छलांग लगाकर ₹94,573 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई — जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

लगातार बढ़ रही है गोल्ड की कीमत

बुधवार की शुरुआत के साथ ही बाजार में हलचल तेज हो गई थी और सुबह 9:40 बजे तक सोना 1.13% की तेजी के साथ ₹94,475 पर ट्रेड कर रहा था। यही नहीं, दिन चढ़ते-चढ़ते यह बढ़ोतरी ₹1,300 तक पहुंच गई, जिसने निवेशकों और ग्राहकों दोनों को चौंका दिया। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने ने धूम मचा दी है।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर में जरूर लाएं ये 5 सामान, बनी रहेगी समृद्धि

डॉलर की कमजोरी के चलते अमेरिकी बाजार में भी चढ़ा डॉलर

अमेरिकी बाजार कॉमेक्स (COMEX) पर सोना (Gold Price Today) 2% की बढ़त के साथ $3,294.60 प्रति ट्रॉय औंस तक पहुंच गया। इसकी एक बड़ी वजह है— डॉलर की कमजोरी और दुनिया भर में बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता। जैसे-जैसे वैश्विक माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है, निवेशक सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं और सोना उन्हें सबसे भरोसेमंद विकल्प नजर आ रहा है।

महंगाई में राहत, लेकिन सोने की कीमतों को फायदा

भारत और अमेरिका दोनों जगह खुदरा महंगाई में गिरावट देखने को मिली है। भारत में मार्च 2025 में CPI आधारित खुदरा महंगाई दर गिरकर 3.34% पर आ गई, जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम है। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है — और यही उम्मीद सोने की कीमतों को और सहारा दे रही है।

KGF Gold Mine

इसलिए सोना बना निवेशकों की पहली पसंद

सोने (Gold Price Today) में लगातार आ रही तेजी के पीछे एक्सपर्ट्स के अनुसार कई बड़े कारण जिम्मेदार हैं। इनमें वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, डॉलर की गिरती कीमत और ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों को प्रमुख माना जा रहा है। इन सभी वजहों से सोने की मांग बढ़ रही है, और कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं। माना जा रहा है कि अभी आने वाले समय में गोल्ड की कीमतें और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Today: सोना रिकॉर्ड हाई पर, 1 लाख की ओर बढ़ रहे दाम – जानिए ताजा रेट

Gold Rate Hike: अक्षय तृतीया तक एक लाख का हो जाएगा सोना ! सोने की कीमतों में क्यों आ रहा उछाल?

Gold Price: सोने के कम हुए दाम... मगर, खरीदते वक्त रहें सावधान ! किन बातों का रखें ध्यान ? 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज