Gold And Silver Rate: सोने की कीमत में बड़ा उछाल, 90 हज़ार के पार पहुंचा भाव
Gold And Silver Rate: सोने-चांदी के दाम लगातार आसमान को छू रहे हैं। मंगलवार को सराफा बाजार में काफी तेज़ी देखने को मिली हैं। एक बार फिर सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर को पार कर गए हैं। सोने के भाव 91 हजार के करीब पहुंच गए। आज के भाव (Gold And Silver Rate) की बात करें तो 24 कैरट सोने की कीमतों में 500 रुपए का उछाल देखने को मिला। जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत राजस्थान में 90600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।
जेवराती सोने की कीमत भी 85 हजार को पार
सोने के भाव में फिलहाल गिरावट होती दिखाई नहीं दे रही हैं। 24 कैरट सोने की कीमतों के साथ जेवराती सोने की कीमत भी 85 हजार को पार कर गई है। सोने की बढ़ती कीमत के चलते बाजार में खरीददारों से ज्यादा आभूषण बेचने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अगर बाजार में इसी तरह भाव में तेजी बरकरार रही तो वैडिंग सीजन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
चांदी के दाम एक लाख के पार
सोने के साथ चांदी की भाव में भी लगातार काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। एक बार फिर चांदी की कीमत सराफा बाजार में एक लाख पार पहुंच गई है। अगर जयपुर सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां मंगलवार को चांदी की कीमत 1 लाख 2 हजार 900 रु प्रति किलो थी। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 400 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 85200 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं।
ऐसे करे शुद्ध सोने की पहचान
हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
यह भी पढ़ें:
कौन हैं रोशनी नादर मलहोत्रा जो रातोंरात बन गईं एशिया की सबसे अमीर महिला
टैरिफ पॉलिसी से शेयर बाजार में हाहाकार! अंबानी-मस्क समेत 322 अरबपतियों की दौलत डूबी