नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gold ने बना दिया रिकॉर्ड, 10 ग्राम का रेट पहुंचा पहली बार ₹1 लाख के पार!

सोना एक बार फिर चर्चा में है—लेकिन इस बार अपने चमकदार लुक की नहीं, बल्कि अपनी बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से। मंगलवार सुबह MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोना रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹99,000 के पार निकल गया, और घरेलू...
11:39 AM Apr 22, 2025 IST | Sunil Sharma

सोना एक बार फिर चर्चा में है—लेकिन इस बार अपने चमकदार लुक की नहीं, बल्कि अपनी बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से। मंगलवार सुबह MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोना रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹99,000 के पार निकल गया, और घरेलू बाजार में टैक्स व मेकिंग चार्ज जोड़कर इसकी कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गई है।

सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते गोल्ड की कीमतों को ज़बरदस्त सपोर्ट मिला। मंगलवार की शुरुआत होते ही 5 जून एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स ने 98551 रुपये पर ओपनिंग की और देखते ही देखते 99,178 रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। सिर्फ दो कारोबारी दिनों में कीमतों में ₹3,924 की बढ़त दर्ज हुई है।

पिछले हफ्ते से अब तक 6000 रुपये का उछाल

अगर आप पिछले हफ्ते गोल्ड खरीदने की सोच रहे थे और रुक गए, तो अब शायद आपको पछतावा हो रहा होगा। क्योंकि सिर्फ 6 दिनों में 10 ग्राम सोने की कीमत 5,926 रुपये बढ़ गई है। आपको बता दें कि गत सप्ताह 14 अप्रैल को सोने के भाव 93,252 रुपए प्रति दस ग्राम थे जो आज यानि 22 अप्रैल को 99,178 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं।

घरेलू बाजार में 'लखटकिया' बना सोना

देशभर के सर्राफा बाजारों में अब 24 कैरेट, 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹99,200 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। लेकिन इसमें GST (3%) और मेकिंग चार्ज जोड़कर देखें, तो कीमत ₹1 लाख के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर चुकी है। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹99,800 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो अब तक की सबसे ऊंची दर मानी जा रही है।

IBJA और MCX की कीमतों में क्या फर्क है?

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) रोजाना गोल्ड और सिल्वर की कीमतें घोषित करता है। ये रेट GST और मेकिंग चार्ज के बिना होते हैं, जो सिर्फ इंडस्ट्री के लिए एक गाइडलाइन होते हैं। जब आप ज्वेलर्स से गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको मेकिंग चार्ज तथा 3% GST अलग से देना पड़ता है, जिससे कुल कीमत और बढ़ जाती है।

क्या अब गोल्ड में निवेश करना सही रहेगा?

गोल्ड में निवेश करना सही है या नहीं, इस बार में अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड अब भी पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। हालांकि, जो लोग शॉर्ट टर्म मुनाफा चाहते हैं, उन्हें थोड़ी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कीमतें अपने पीक पर हैं। कुल मिलाकर इस सवाल का जवाब आपकी जरूरत और जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें:

Gold Rate Hike: अक्षय तृतीया तक एक लाख का हो जाएगा सोना ! सोने की कीमतों में क्यों आ रहा उछाल?

Gold Price: सोने के कम हुए दाम मगर, खरीदते वक्त रहें सावधान ! किन बातों का रखें ध्यान ? 

Gold Smuggling In India: हर महीने जब्त होता है 400 किलो सोना, जानिए क्या है पूरा खेल?

Tags :
Gold Price 2025Gold Price TodayGold Silver Price TodayGold Silver Todayibja 23k gold Priceibja 24k gold priceibja silver Rate todaynewssilver pricesilver price today

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article