आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानिए किस शहर में क्या भाव है गोल्ड
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए यूएस टैरिफ के बाद दुनिया भर के शेयर मार्केट में उठापटक मची हुई है। ऐसे में सोने और चांदी को निवेश के लिए सर्वोत्तम माना जा रहा है। ऐसे माहौल में भी सोने के भावों में एक बार फिर गिरावट का दौर आ चुका है। कुछ ही दिन पहले गोल्ड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹96,000 प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन अब वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और बाजार की उठापटक ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है।
क्या है आज आपके शहर में सोने के ताजा भाव (14 अप्रैल 2025)
देश भर में आज सोने के भावों में गिरावट दर्ज की गई है। यहां देश के प्रमुख शहरों में 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के रेट दिए गए हैं जिन्हें देखकर आप भी सोने के लेटेस्ट भाव देख सकते हैं। दिल्ली में आज 24K गोल्ड का भाव ₹9,566/ग्राम, 22K गोल्ड का भाव ₹8,770/ग्राम है। इसी प्रकार मुंबई में 24K गोल्ड का रेट ₹9,551/ग्राम, 22K गोल्ड का भाव ₹8,755/ग्राम एवं 18K गोल्ड का रेट ₹7,164/ग्राम है। बेंगलुरू में 24K गोल्ड का भाव ₹9,551/ग्राम, 22K गोल्ड का भाव ₹8,755/ग्राम तथा 18K गोल्ड का भाव ₹7,164/ग्राम है। चेन्नई में 24K गोल्ड की रेट ₹9,551/ग्राम, 22K गोल्ड की रेट ₹8,755/ग्राम तथा 18K गोल्ड की रेट ₹7,250/ग्राम है। हैदराबाद में 24K गोल्ड की रेट ₹9,551/ग्राम, 22K गोल्ड की रेट ₹8,755/ग्राम तथा 18K गोल्ड की रेट ₹7,164/ग्राम है।
इन वजहों के चलते सोने में हो रही उठापटक
दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे टैरिफ वार के चलते आर्थिक मंदी का डर बढ़ रहा है। इसके साथ ही देश में ब्याज दरों में संभावित बदलाव की आशंकाओं को देखते हुए भी निवेशकों में असमंजस है। इनके साथ अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापारिक तनाव भी सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में निवेशक जल्द लाभ कमाने और अपने निवेश को सुरक्षित करने के लिए लाभ लेकर बिकवाली कर रहे हैं जिसके चलते आए दिन सोने-चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। अगर आप भी निवेश के लिए सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गिरावट आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए थोड़ा इंतज़ार करना भी समझदारी होगी।
यह भी पढ़ें:
Gold Rate Hike: अक्षय तृतीया तक एक लाख का हो जाएगा सोना ! सोने की कीमतों में क्यों आ रहा उछाल?
Gold Silver Today: सोना रिकॉर्ड हाई पर, 1 लाख की ओर बढ़ रहे दाम – जानिए ताजा रेट
Gold Smuggling In India: हर महीने जब्त होता है 400 किलो सोना, जानिए क्या है पूरा खेल?
.