• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

1 मई से ट्रेन यात्रा में बड़ा बदलाव: वेटिंग टिकट वाले नहीं कर पाएंगे स्लीपर और एसी कोच में यात्रा

अगर आप ट्रेन यात्रा के दौरान वेटिंग टिकट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। भारतीय रेलवे ने कन्फर्म टिकट वालों की सुविधा के लिए नियमों में कड़ी सख्ती लाने का फैसला लिया है। 1 मई...
featured-img

अगर आप ट्रेन यात्रा के दौरान वेटिंग टिकट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। भारतीय रेलवे ने कन्फर्म टिकट वालों की सुविधा के लिए नियमों में कड़ी सख्ती लाने का फैसला लिया है। 1 मई 2023 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत, अब वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। इस बदलाव के बाद, वेटिंग टिकट वाले यात्री केवल जनरल क्लास में ही यात्रा कर सकेंगे।

क्या है नया नियम?

अब तक कई यात्री काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते थे, जिससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा होती थी। यह स्थिति अक्सर सीट की दिक्कत और अनावश्यक भीड़ का कारण बनती थी। लेकिन अब, 1 मई से इस पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की कोशिश करता है, तो टीटीई (ट्रेन टिकट निरीक्षक) उसे जुर्माना लगा सकते हैं या फिर उसे जनरल क्लास में भेज सकते हैं।

कन्फर्म टिकट वाले कर पाएंगे सुविधाजनक यात्रा

कन्फर्म टिकट के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस नियम का उद्देश्य कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा देना है। उनका कहना था, "कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हम चाहते हैं कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के कारण कन्फर्म टिकट वालों को परेशानी न हो।"

वेटिंग टिकट से जुड़ी असुविधाएं

वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्री अक्सर कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सीटों पर बैठने की कोशिश करते हैं, जिससे दोनों तरह के यात्रियों को असुविधा होती है। साथ ही, जब वेटिंग टिकट वाले यात्री इन कोचों में अधिक संख्या में होते हैं, तो आने-जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाता है, जिससे यात्रा और भी कठिन हो जाती है।

यात्रा को आसान बनाने के लिए ये कदम

रेलवे का यह कदम निश्चित रूप से सफर को अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा और यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा। अब, अगर आप भी वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको यात्रा से पहले अपनी योजना और टिकट की स्थिति को ध्यान में रखकर स्मार्ट तरीके से सफर करना होगा। 1 मई 2023 से लागू होने वाले इन नए नियमों से ट्रेन यात्रा में सुविधा बढ़ेगी और यात्रियों को होने वाली असुविधा में भी कमी आएगी। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा, जो अब सिर्फ जनरल क्लास में ही यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

Indian Railway: क्या बदल रहा है ट्रेन की तत्काल बुकिंग का टाइम? IRCTC ने दावे की खोल दी पोल!

Hydrogen Train India: पर्यावरण के लिए वरदान बनी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें इसकी खासियत और रफ्तार

Ujjain New Train: उज्जैन को मिली नई ट्रेन की सौगात, रंग लाया सांसद का प्रयास!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज