Explainer: घर में कितनी नकदी रख सकते हैं? जानिए टैक्स और नियम
Explainer: डिजिटल लेन-देन के बढ़ते दौर में अब घर में बड़ी मात्रा में नकदी रखना पहले जैसा आम नहीं रहा है। लेकिन हाल ही में एक जज के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की खबर ने इस सवाल को फिर चर्चा में ला दिया है कि आखिर कोई व्यक्ति अपने घर में कितनी नकदी रख सकता है? क्या इसकी कोई सीमा तय है? और अगर अधिक नकदी मिलती है तो क्या कार्रवाई हो सकती है? आइए जानते हैं इस सवाल का पूरा जवाब—
घर में नकदी रखने की कोई सीमा नहीं
आयकर अधिनियम में घर में नकदी रखने की कोई स्पष्ट सीमा तय नहीं है। कोई भी व्यक्ति अपनी वैध आय के अनुसार जितनी चाहे उतनी नकदी अपने घर या ऑफिस में रख सकता है। हालांकि, शर्त यह है कि वह पैसा पूरी तरह वैध स्रोत से कमाया गया हो और उसके पास उसका पूरा हिसाब-किताब हो।
अगर आयकर विभाग छापेमारी करता है और आपके पास बड़ी मात्रा में नकदी मिलती है, तो आपसे उस पैसे का स्रोत पूछा जाएगा। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और अन्य दस्तावेजों के जरिए यह साबित कर देते हैं कि वह पैसा आपकी कमाई या बचत का है, तो कोई परेशानी नहीं होगी।
क्या कहते हैं टैक्स एक्सपर्ट?
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स एक्ट के तहत नकदी रखने की कोई सीमा नहीं है। लेकिन इनकम टैक्स एक्ट की धारा 68 से 69B के तहत अगर कोई नकदी का स्रोत नहीं बता पाता, तो वह 'अघोषित आय' मानी जाती है। इस स्थिति में आयकर विभाग उस पूरी रकम पर 78% तक टैक्स और पेनल्टी लगा सकता है। इसलिए अगर आपके पास ज्यादा नकदी है तो उसका स्रोत और दस्तावेज हमेशा तैयार रखें।
कैश लेन-देन की सीमा
नकदी रखने की सीमा भले न हो, लेकिन नकद लेन-देन को लेकर कुछ नियम और सीमाएं तय हैं—
- एक दिन में ₹2 लाख से ज्यादा का कैश लेन-देन करना प्रतिबंधित है।
- शादी या किसी कार्यक्रम में ₹2 लाख से ज्यादा का नकद उपहार लेने पर पेनल्टी लग सकती है।
- किसी व्यक्ति से ₹50,000 से ज्यादा नकद उपहार लेने पर उसका हिसाब देना जरूरी है।
क्या कहता है आरबीआई?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी घर में नकदी रखने पर कोई सीमा तय नहीं की है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिजनेस कर रहा है तो उसके पास नकद लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड, जैसे कैश बुक और बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है। वहीं, आम लोगों को भी नकदी के स्रोत का पूरा विवरण देना होगा, जिसमें बैंक से निकाले गए पैसे, उपहार में मिली रकम या किसी और माध्यम से आई राशि शामिल है।
यह भी पढ़ें: 23 मार्च शहीद दिवस: फांसी से पहले किसकी किताब पढ़ रहे थे भगत सिंह, क्यों चूमा था फांसी का फंदा?
.