• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

America Terrif: वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर अमेरिकी टैरिफ ! क्या भारत का बिगाड़ेगा गणित ?

वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों को अमेरिका से कारोबार करने पर 25% टैरिफ देना पड़ सकता है। इसका भारत पर असर होगा।
featured-img
Donald Trump’s Tariff: क्या भारत में तेल और गैस की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक ऐलान के बाद इस मुद्दे पर चर्चा छिड़ गई है। (Donald Trump’s Tariff) ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले गैसों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत भी वेनेजुएला से बड़ी मात्रा में तेल खरीदता है, यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान के बाद भारत में तेल और गैस की कीमतों को लेकर चर्चा चल पड़ी है।

वेनेजुएला पर अमेरिका का टैरिफ क्यों?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वेनेजुएला अमेरिका और हमारे से समर्थित स्वतंत्रता के प्रति शत्रुतापूर्ण रहा है। ऐसे में अगर कोई देश वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदता है, तो उस देश को अमेरिका के साथ व्यापार करने पर अमेरिका को 25 फीसदी टैरिफ का भुगतान करना होगा। यह टैरिफ दो अप्रैल से लागू होने की संभावना है। इस टैरिफ की समय सीमा को लेकर भी संकेत दिए गए हैं। जिसके मुताबिक किसी देश ने जिस दिन वेनेजुएला से तेल आयात किया, उस तारीख के एक वर्ष वाद यह समाप्त हो जाएगा।
Donald Trump’s Tariff

अमेरिकी टैरिफ का भारत पर क्या असर?

वेनेजुएला से तेल-गैस खरीदने वाले देशों पर अगर 25 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू हुआ, तो इसका असर भारत पर भी दिखाई देगा। भारत वेनेजुएला से कच्चे तेल का बड़ा खरीददार है। भारत ने दिसंबर 2023 में वेनेजुएला से प्रतिदिन करीब 191,600 बैरल कच्चे तेल का आयात किया। यह अगले महीने बढ़कर 254,000 से ज्यादा हो गया। जनवरी 2024 में करीब 557,000 बैरल तेल प्रति दिन आयात किया गया। 2024 में भी वेनेजुएला से 22 मिलियन बैरल तेल का आयात किया गया। ऐसे में वेनेजुएला पर अमेरिकी टैरिफ लागू होने पर इसका असर भारत में भी दिख सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस टैरिफ से भारत में कच्चे तेल की लागत में वृद्धि हो सकती है।

तेल की कीमतों पर अभी से असर !

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के वेनेजुएला से तेल-गैस खरीदने वाले देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला।सोमवार को तेल की कीमतों में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ब्रेंट क्रूड वायदा  1.2 प्रतिशत बढ़कर 73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.2 प्रतिशत बढ़कर 69.11 डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी सीमित रही। हालांकि अभी तक यह पूरी तरह साफ नहीं है कि वेनेजुएला से तेल-गैस खरीदने वाले देशों पर अमेरिका से कारोबार करने पर 25 फीसदी टैरिफ कब से लागू होगा ? और किस तरह लागू होगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज