नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आखिर क्यों है D'Mart इतना सस्ता, जानिए इनकी पूरी Marketing Strategy

D'Mart: कुछ साल पहले मार्केट में हर तरफ रिलायंस और बिग बाजार (Big Bazaar) के स्टोर ही ज्यादातर होते थे, पर पिछले कुछ ही सालो में मार्केट में एक नए नाम ने अपनी काफ़ी अच्छी जगह बना ली है जिसका...
11:45 AM Jan 02, 2024 IST | surya soni

D'Mart: कुछ साल पहले मार्केट में हर तरफ रिलायंस और बिग बाजार (Big Bazaar) के स्टोर ही ज्यादातर होते थे, पर पिछले कुछ ही सालो में मार्केट में एक नए नाम ने अपनी काफ़ी अच्छी जगह बना ली है जिसका नाम है D'Mart

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एक नई कंपनी ने इतनी जल्दी एक्सपेंड किया और जहां बड़ी बड़ी कंपनीज मुनाफे के लिए तरसती है वहां D'Mart अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है। तो कैसे किया उन्होंने ये सब कुछ आज इसकी पूरी information हम आपको इस रिपोर्ट में देंगे

Avenue Supermarts Limited जो कि Dmart के नाम से प्रसिद्ध है, इसकी शुरुआत राधाकृष्ण दामनी ने 2002 में एक स्टोर से कि थी.. 2020 आते आते D'mart के भारत के कुल 11 राज्यों के 72 अलग अलग शहरों में 196 स्टोर हो गए

सस्ता कैसे होता है सामान

तो इन्हीं कुछ कारणों D’mart बिना नुकसान सहे भी अपने सामान को ओरो से ज्यादा डिस्काउंट में बेच पाते है और दूसरो के लिए इस बिज़नेस मॉडल को कॉपी करना मुश्किल साबित हो रहा है, यही वो कारण है कि D'mart मुनाफा कमाकर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
business case studyconsumerConsumergoodsd'martdamanidmart business modeldmart business strategydmart pricedmart vs relianceindia's biggest retail playerindian billionaireindian retailmarwari business manretail market of india

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article