नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Credit Card: क्या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं आप ? एक अप्रैल से बदल जाएंगे नियम

एक अप्रैल से SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुडे नियम बदल रहे हैं। SBI ने क्रेडिट कार्ड नियमों में क्या बदलाव किया है? जानिए
04:25 PM Mar 27, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
featuredImage featuredImage

Credit Card Rules: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो एक अप्रैल से इस कार्ड को लेकर कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं। (Credit Card Rules) एक अप्रैल को शुरु होने जा रहे नए वित्त वर्ष से SBI ने कुछ क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को लेकर बदलाव किए हैं। SBI की ओर से क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या बदलाव किए गए हैं? इन बदलावों का आप पर क्या असर होगा? समझिए...

क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या बदलाव?

एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरु होने जा रहा है। एक तारीख से ही भारतीय स्टेट बैंक भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव लागू करने जा रहा है। यह बदलाव खासतौर पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को लेकर किए गए हैं। जो एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। इन बदलावों के मुताबिक एक अप्रैल 2025 से कुछ तरीके के ऑनलाइन लेन-देन और यात्रा टिकट सहित खरीदारी पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती की जाएगी। यह नए नियम Simply CLICK SBI कार्ड, Air India SBI Platinum Credit Card और Air India SBI Signature Credit Card यूजर्स के लिए लागू होंगे।

रिवॉर्ड पॉइंट्स में कितनी कटौती?

SBI के SimplyCLICK कार्ड पर 1 अप्रैल 2025 से रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती दिख सकती है। खासतौर से स्विगी जैसे प्लेटफार्म पर किए गए ट्रांजैक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स में कमी होगी। पहले इन कार्ड होल्डर्स को स्विगी से ट्रांजेक्शन पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे। जो अब घटकर 5X कर दिया गया है। जबकि इसी कार्ड पर Apollo 24X7, BookMyShow, Cleartrip, Dominos, IGP, Myntra, Netmeds और Yatra पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे।

एयर टिकट पर भी कम रिवॉर्ड पाइंट

एक अप्रैल से SBI के इन चुनिंदा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एयर इंडिया से ट्रांजेक्शन पर भी पहले की तुलना में रिवॉर्ड पॉइंट्स कम मिलेंगे। एयर इंडिया की टिकट खरीदने पर SBI Platinum Credit Card के प्राइमरी कार्ड होल्डर को पहले 100 रुपए पर 15 रिवॉर्ड पाइंट मिलते थे। एक अप्रैल से 5 रिवॉर्ड पाइंट्स ही मिलेंगे। SBI Signature Credit Card के प्राइमरी कार्ड होल्डर्स को भी 100 रुपए पर केवल 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। जबकि पहले 30 पॉइंट्स मिलते थे। SBI के इन कार्ड होल्डर्स को एयर या ट्रेन एक्सीडेंट पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर भी बंद हो जाएगा।
Tags :
Credit card RulesNew Financial Year 2025-26SBIsbi credit cardSBI Platinum Credit Cardएसबीआई क्रेडिट कार्डएसबीआई क्रेडिट कार्ड रुल्सवित्त वर्ष 2025-26

ट्रेंडिंग खबरें