नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, 1 मई से नए नियम होंगे लागू! जानिए नए नियम और फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट

अगर आप महीने में कई बार अलग-अलग बैंकों के एटीएम से कैश निकालते हैं, तो अब ज़रा संभल जाइए। 1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM...
06:14 PM Apr 29, 2025 IST | Sunil Sharma

अगर आप महीने में कई बार अलग-अलग बैंकों के एटीएम से कैश निकालते हैं, तो अब ज़रा संभल जाइए। 1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी है, और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालना अब और महंगा

हर महीने की पहली तारीख को नियमों में बदलाव आम बात है, लेकिन इस बार बदलाव आपकी कैश ट्रांजैक्शन आदतों को झटका देने वाला है। अब अगर आप अपने बैंक के एटीएम के बजाय किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं, तो ट्रांजैक्शन चार्ज पहले से ज्यादा देना होगा। साथ ही, बैलेंस चेक करने पर भी अब जेब ढीली होगी।

कितना बढ़ा ट्रांजैक्शन चार्ज? जानिए नए रेट

RBI ने NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए ATM इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है। अभी तक दूसरे बैंक के एटीएम से कैश विदड्रॉल करने पर ₹17 प्रति ट्रांजैक्शन लगते थे जो अब ₹19 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। इसी तरह बैलेंस चेक के लिए पहले ₹6 चार्ज था जो अब ₹7 प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा।

व्हाइट लेवल ATM ऑपरेटर कर रहे हैं लंबे समय से डिमांड

यह बदलाव इसलिए लाया गया है क्योंकि व्हाइट लेवल एटीएम ऑपरेटरों ने लंबे समय से इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि बढ़ती मैन्टेनेन्स और ऑपरेशन की लागत के चलते पुरानी फीस काफी कम है। छोटे बैंकों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि वे दूसरे बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर ज्यादा निर्भर रहते हैं।

व्हाइट लेवल ATM होते क्या हैं?

व्हाइट लेबल एटीएम वे होते हैं जो किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक द्वारा नहीं बल्कि निजी कंपनियों या NBFCs द्वारा चलाए जाते हैं। इनसे आप सभी सामान्य सुविधाएं जैसे पैसा निकालना, बैलेंस चेक करना आदि कर सकते हैं। बस फर्क इतना है कि ये बैंकों की बजाय किसी और के नेटवर्क से जुड़े होते हैं।

क्या है फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट?

ATM चार्ज तब लागू होते हैं जब आप अपनी मासिक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को पार कर जाते हैं। उदाहरण के लिए मेट्रो शहरों में आप हर महीने दूसरे बैंक के ATM से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में 3 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं। इसके बाद जितनी बार आप पैसे निकालते हैं या बैलेंस चेक करते हैं, नई बढ़ी हुई फीस लागू होती है।

यह भी पढ़ें:

Business Deal: अडानी-बिड़ला की नए बिजनेस में एंट्री ! कॉपर- सीमेंट के बाद अब किस सेक्टर में दिग्गजों का मुकाबला ?

80 रुपए से खड़ा किया 1600 Crore का Business, जानिए लिज्जत पापड़ की सफलता की कहानी

Mumbai: हल्का म्यूजिक, कॉफी के सिप ! 13 हजार करोड़ के फ्रॉड वाली जगह के बदले दिन

Tags :
ATM fee hike India 2025ATM Fee transaction limitATM Rule ChangeATM transaction charges IndiaATM withdrawal charges increaseBalance inquiry charges ATMBank ATM fees IndiaCash withdrawal fee increaseHow much are ATM charges in India 2025How to avoid extra ATM charges in IndiaInterchange fee ATMNPCI ATM fee revisionRBI ATM charges updateRBI new rules on ATM withdrawal feesRule Change For ATMWhite-label ATM operators IndiaWhy are ATM fees increasing in India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article