नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ATM FEE: क्या आप भी बार-बार ATM से निकालते हैं कैश? एक मई से पहले कर लें सुधार

एक मई से ATM से फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन करने पर पहले की तुलना में ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा।
06:26 PM Mar 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

ATM Fee: अगर आप भी कैश के लिए महीने में कई बार ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। एक मई से ATM से राशि निकालने पर आपको पहले की तुलना में ज्यादा फीस चुकानी पड़ सकती है। (ATM Fee) नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ATM फीस बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, अब इस प्रस्ताव को RBI की ओर से मंजूर कर दिए जाने की खबर है। जिसके बाद एक मई से ATM से बार-बार कैश निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ सकता है।

ATM से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, क्यों?

होम बैंक के अलावा किसी दूसरी बैंक के ATM से बार-बार कैश निकालना एक मई से महंगा पड़ सकता है। कुछ दिनों पहले नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ATM फीस बढ़ाने का प्रस्ताव RBI को भेजा गया था। अब खबर है कि RBI ने NTPC के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जिसकी वजह से अब ATM से बार-बार कैश निकालने पर पहले की तुलना में ज्यादा चार्ज वसूला जाएगा। हालांकि इस चार्ज में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है, मामूली बढ़ोतरी के साथ नई दरें लागू की जाएंगी।

ATM से कैश निकालने पर क्या चार्ज?

नए प्रस्ताव के मुताबिक होम बैंक के अलावा दूसरे बैंक से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। अगर कोई होम बैंक के ATM के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस भी चेक करता है, तो इसके लिए भी उसे पहले की तुलना में ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। नए प्रस्ताव के मुताबिक अगर को अपने होम बैंक की जगह दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालता है तो उसे 19 रुपए देने पड़ेंगे। जबकि पहले यह चार्ज 17 रुपए लगता था। इसी तरह बैलेंस पूछताछ के लिए पहले छह रुपए चार्ज था, जिसे बढ़ाकर अब सात रुपए कर दिया गया है।

ATM से कितने ट्रांजेक्शन मुफ्त?

ATM से कैश निकासी पर चार्ज सिर्फ उन यूजर्स को देना पड़ेगा जो होम बैंक की जगह दूसरे बैंक की ATM का फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। अभी मेट्रो सिटीज में होम बैंक के अलावा दूसरी बैंक के ATM से 5 ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं है। यानी अगर आप अपने बैंक के अलावा दूसरे बैंक के ATM से महीने में पांच बार कैश निकालते हैं, तो कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। मगर आप छठवां ट्रांजेक्शन करेंगे तो आपका 19 रुपए चार्ज लगेगा। नॉन मेट्रो सिटीज में तीन ट्रांजेक्शन फ्री हैं, यानी आप अपनी बैंक के अलावा दूसरी बैंक के ATM से तीन बार फ्री कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, चौथी बार चार्ज लगेगा।

यह भी पढ़ें: America Terrif: वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर अमेरिकी टैरिफ ! क्या भारत का बिगाड़ेगा गणित ?

यह भी पढ़ें: Rupee Weak: डॉलर का बढ़ा पावर, रुपए में गिरावट ! करंसी मार्केट में क्यों कमजोर हुआ रुपया का रुतबा ?

Tags :
ATM CashATM FEEATM FEE HIKEBank ATMFree Cash transectionएटीएम से कैश निकालना महंगाबैंक एटीएम कैश ट्रांजेक्शन चार्ज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article