Vibhav Shukla
मैं मऊ शहर का रहने वाला हूं और मैंने अपनी BSc की पढ़ाई बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से की है। इसके बाद, मैंने IIMM से मास्टर इन मास कम्युनिकेशन किया। 2017 में मैंने अपने करियर की शुरुआत नोएडा स्थित 'इंडिया न्यूज' से की। 2019 में, मैं राजस्थान पत्रिका से जुड़ा और वहां लगभग दो साल तक काम किया। इसके बाद, मैंने नोएडा के इनशॉर्ट्स ऑफिस में काम शुरू किया। 2024 में, मैंने इनशॉर्ट्स को अलविदा कहकर HIND FIRST ग्रुप के डिजिटल विंग से जुड़ा। फिलहाल, HIND FIRST में रहते हुए मैं एक्सप्लेनर, डाटा और रिसर्च स्टोरीज सेक्शन की जिम्मेदारी निभा रहा हूं।
Articles Written By Vibhav Shukla
Advertisement