• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Call Me Bae: रिलीज हुआ 'कॉल मी बे' का शानदार ट्रेलर, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Call Me Bae: इन दिनों अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि प्राइम वीडियो की नई सीरीज का नाम है 'कॉल मी बे'., इस वेब सीरीज में अनन्या अलग किरदार में...
featured-img
Call Me Bae

Call Me Bae: इन दिनों अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि प्राइम वीडियो की नई सीरीज का नाम है 'कॉल मी बे'., इस वेब सीरीज में अनन्या अलग किरदार में आएंगी नजर। इस फिल्म में एक्ट्रेस अमीर घराने की लड़की से सड़क पर आजाती हैं, इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है जिसे देख फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है।

कॉल मी बे में दिखा अनन्या का जलवा

इस वेब सीरीज का ट्रेलर अनन्या पांडे और प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। अब जल्द ही कॉल मी बे के जरिए अनन्या पांडे अपना स्ट्रीमिंग डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वेब सीरीज में अमीर घर की लड़की की लाइफ दिखाई गई हैं, फिर वक्त और लड़की के हालात दोनों बदल जाते हैं। अमीर घर की लड़की को मुंबई में आने के बाद नौकरी तक करनी पड़ती है।

ऐसा होगा फिल्म में अनन्या का अंदाज

'कॉल मी बे' का एक पोस्टर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस का बेहद गॉर्जियस फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा हर किसी का खास बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। अपनी सीरीज को लेकर अनन्या पांडे ने बताया कि, 'शुरुआत से ही, मुझे पता था कि 'कॉल मी बे' ऐसा प्रोजेक्ट है ये वेबसीरीज करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित। है। ये 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

सीरीज का हिस्सा होंगे ये स्टार्स

अनन्या पांडे के साथ इस सीरीज अन्य स्टार्स भी शामिल हैं, जिसमें वीर दास, गुरफतेह परिजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी दिखाई देने वाले हैं।
अनन्या पांडे इस सीरीज में 'बेला चौधरी' का किरदार निभाने वाली हैं, जिसमें वह अपनी अमीरी लाइफ से लेकर गरीबी लाइफ को दिखाती हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज