नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

UP के इतिहास का सबसे बड़ा बजट 2024, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर जोर, जानें क्या हुए एलान

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट सोमवार को प्रस्तुत किया है। यह बजट प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट (Budget) का आकार 7...
06:03 PM Feb 05, 2024 IST | Prashant Dixit
UP Budget 2024

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट सोमवार को प्रस्तुत किया है। यह बजट प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट (Budget) का आकार 7 लाख 36 हजार 437 सौ करोड़ रुपये (7,36,437.71 रुपये) है। इस बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये (24,863.57 करोड़ रूपये) की नई योजनाएं शामिल हैं। इस प्रदेश सरकार के बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है।

इतनी यूपी में राजस्व प्राप्तियां

यूपी सरकार के बजट (Budget) में 6 लाख 6 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये (6,06,802.40 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां तथा 1 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये (1,14,531.42 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इसके अलावा राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 4 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये (4,88,902.84 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 2 लाख 70 हजार 86 करोड रुपये (2,70,0.86 करोड़ रुपये) और केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 2 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये (2,18,816.84 करोड़ रुपये) शामिल है।

यह भी पढ़े: कौन हैं भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी?

ये राजस्व लेखे का व्यय

इस वित्तीय वर्ष के बजट (Budget) में 5 लाख 32 हजार 655 करोड़ 33 लाख रुपये (5,32,655.33 करोड़ रुपये) राजस्व लेखे का व्यय है। जबकि 2 लाख 3 हजार 782 करोड़ 38 लाख रूपये (2,03,782.38 करोड़ रुपये) पूंजी लेखे का व्यय है। वहीं समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के बाद 15 हजार 103 करोड़ 89 लाख रुपये (15,103.89 करोड़ रुपये) का घाटा अनुमानित है। इसके अलावा लोक लेखा से 5 हजार 500 करोड़ रुपये (5,500 करोड़ रुपये) की शुद्ध प्राप्तियां भी अनुमानित हैं। इसके साथ ही समस्त लेन-देन का परिणाम 9 हजार 603 करोड 89 लाख रुपये (9.603.89 करोड़ रुपये) ऋणात्मक अनुमानित है।

इतना होगा राजकोषीय घाटा

वही प्रारम्भिक शेष 38 हजार 189 करोड़ 66 लाख रुपये (38,189.66 करोड़ रुपये) को हिसाब में लेते हुये अन्तिम शेष 28 हजार 585 करोड़ 77 लाख रुपये (28,585.77 करोड़ रुपये) अनुमानित है। इस बजट (Budget) में राजस्य बचत 74 हजार 147 करोड़ 07 लाख रुपये (74.147.07 करोड़ रुपये) अनुमानित है। वही राजकोषीय घाटा 86 हजार 530 करोड़ 51 लाख रुपये (86,530.51 करोड़ रुपये) अनुमानित है। जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी, बीजेपी सांसदों के लिए व्हिप जारी

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Budget 2024UP Budget 2024Yogi AdityanathYogi Adityanath government Budgetबजट 2024यूपी बजट 2024योगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ सरकार का बजट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article