नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के निशाने पर गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रनों से हैं पीछे

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से दो में भारत को जीत मिली है, जबकि...
02:46 PM Feb 20, 2024 IST | surya soni

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से दो में भारत को जीत मिली है, जबकि एक में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। अब टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर सभी की निगाहें युवा ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर रहेगी। इस सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक जड़ चुके जायसवाल के निशाने पर अब कई बड़े रिकॉर्ड है।

जायसवाल के निशाने पर गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड:

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी इसको लेकर रांची पहुंच चुके है। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल की जबरदस्त फॉर्म चल रही है। उन्होंने अब तक खेले अपने टेस्ट करियर के सात मैचों में दो दोहरे शतक जड़ दिए है। इसके अलावा उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हो गए है। अब उनके निशाने पर सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड है। बता दें एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है।

सिर्फ इतने रनों से हैं पीछे:

बता दें इस सीरीज में जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने 545 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक निकला है। जायसवाल 230 रन बना लेते है तो वो गावस्कर का एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। जो उन्होंने 53 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। साल 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में गावस्कर ने 774 रन बनाये थे। उनका रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

1. सुनील गावस्कर - 774 रन
2. सुनील गावस्कर - 732 रन
3. विराट कोहली - 692 रन
4. विराट कोहली - 655 रन
5. दिलीप सरदेसाई - 642 रन

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
cricket hindi newscricket latest newsCricket newsCricket News in HindiDHONIind vs engindia vs englandindia vs england Ranchi Testmost runs in a Test series for IndiaMS DhoniRanchi TestSunil GavaskarTeam Indiavirat kohliyashasvi jaiswalYashasvi Jaiswal IND vs ENG Seriesयशस्वी जायसवालविराट कोहलीसुनील गावस्कर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article