नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली या मुंबई नहीं.. बल्कि ये है दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Worst Traffic Congestion: पिछले दो दशक से दुनियाभर में वाहनों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में हर बड़े शहर में ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गई है। क्योंकि इन शहरों को काफी समय पहले...
07:45 PM Feb 04, 2024 IST | surya soni

Worst Traffic Congestion: पिछले दो दशक से दुनियाभर में वाहनों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में हर बड़े शहर में ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गई है। क्योंकि इन शहरों को काफी समय पहले बसाया गया था। उस समय बहुत ही कम ट्रैफिक होता था। लेकिन अब बढ़ते वाहनों के कारण रोजाना ट्रैफिक की समस्या (Worst Traffic Congestion) होना आम बात हो गई है। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में गाड़ी लेकर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे ख़राब ट्रैफिक वाला शहर कौनसा हैं..? चलिए हम आपको बताते हैं एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे धीमे ट्रैफिक वाले शहर के बारे में....

ये सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर:

भारत के लोगों के जेहन में सबसे ख़राब ट्रैफिक वाले शहरों में महानगरों के नाम आते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहर में ब्रिटेन के मशहूर शहर का नाम आता हैं। हाल ही में हुई एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की राजधानी लंदन को दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर बताया गया हैं। बता दें इस रिपोर्ट में लंदन को दुनिया का ट्रैफिक के मामले में सबसे धीमा शहर माना गया हैं।

सिर्फ इतनी स्पीड से चलती हैं गाड़ियां...!

लंदन में ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गई हैं। अब एक शोध रिपोर्ट के अनुसार लंदन को सबसे धीमा शहर बताया गया हैं। इस शोध रिपोर्ट के आधार पर लंदन शहर की सड़कों पर गाड़ियां सिर्फ 14 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ती हैं। इसके बाद आयरलैंड का डबलिन शहर का नंबर आता है। डबलिन की औसत स्पीड प्रति घंटा 16 किलोमीटर है। तीसरे नंबर पर कनाडा का टोरंटो शहर है।

सबसे धीमे शहरों की लिस्ट में भारत के दो शहर:

अगर बात करें भारत के ट्रैफिक की हो तो सभी के जेहन में दिल्ली या मुंबई का नाम आता हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शोध रिपोर्ट में सबसे धीमे शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु और पुणे का नाम शामिल हैं। बता दें नीदरलैंड की जियोलोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टॉमटॉम ने पिछले महीने ही इस शोध रिपोर्ट के जरिये जानकारी दी।

यह भी पढ़े: Bharat Jodo Nyay Yatra: 21 दिन बाद झारखंड पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी के खिलाफ लगे नारे!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bengaluru trafficHeavy traffic in londonHeavy traffic jam in bangloremost trafficked citymost trafficked city in 2023most trafficked city in indiamost trafficked city in the worldPune trafficTomTom Traffic Indextraffic in delhitraffic jam in mumbaiWorst Traffic Congestion In IndiaWorst Traffic in indiaWorst Traffic Indexबेंगलुरु में सबसे खराब ट्रैफिक व्यवस्था

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article